वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा (Brian Lara) ने अपने ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम क्रिकेटर को चुना है, जिसमें उन्होंने एक भारतीय खिलाड़ी को जगह दी है। इसमें सचिन तेदुलकर, विराट कोहली,एमएस धोनी जैसे दिग्गजों का नाम नहीं है।
स्टिक टू क्रिकेट पॉडकास्ट पर बात करते हुए लारा ने चार खिलाड़ीयों को GOAT (ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम) की श्रेणी में रखा है। GOAT खिलाड़ियों की लिस्ट में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा और विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट, साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर जैक कैलिस औऱ भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को रखा है।
टी-20 वर्ल्ड कप विजेता बुमराह भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में एक हैं। उन्होंने इंटनरेशनल क्रिकेट में 206 मैच में 20.47 की औसत से 455 विकेट लिए हैं, जिसमें 17 बार पारी में पांच विकेट लिए हैं। अभी तक टेस्ट क्रिकेट उनका बेस्ट फॉर्मेट रहा है, जिसमें 47 मैच में 217 विकेट अपने खाते में डाले हैं और 15 बार पारी में पांच विकेट झटके हैं।