विराट कोहली के 83 इंटरनेशनल 100 में भी अभी एक खास सेट का इंतजार (Image Source: X.Com (Twitter))
विराट कोहली (Virat Kohli Century) ने साउथ अफ्रीका के विरुद्ध पहले वनडे में 102 गेंद पर 7 चौकों और 5 छक्कों की मदद से अपना 83वां इंटरनेशनल 100 बनाया। इसके साथ ही कई नए रिकॉर्ड बनाए और उनमें से सबसे खास ये कि यह वनडे इंटरनेशनल में उनका 52वां 100 था।
किस टीम के विरुद्ध कितने 100 के हिसाब से देखें तो उनके 100 की लिस्ट: 17 – ऑस्ट्रेलिया, 15 – श्रीलंका, 12 – वेस्ट इंडीज, 9-9 – न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका, 8 – इंग्लैंड, 7 – बांग्लादेश, 4 – पाकिस्तान, 1-1 – जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान।
भारत में उनका इससे पहले का आखिरी वनडे 100 था: मुंबई में 2023 वर्ल्ड कप के दौरान न्यूजीलैंड के विरुद्ध।