Advertisement

हरभजन सिंह ने कोहली के साथ किया धोखा, कोहली को आउट करने का बताया तरीका

23 जुलाई, एंटीगा (CRICKETNMORE)। पहले टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखाकर वेस्टइंडीज गेंदबाजों की हवा टाइट कर दी। एक तरफ जहां किंग कोहली ने दोहरा शतक जमाया तो वहीं अश्विन ने शतक जमाकर वेस्टइंडीज के गेंदबाजों

Advertisement
वेस्टइंडीज टींम का उड़ा ऐसा मजाक कि सपने में भी नहीं सोचा जा सकता था..
वेस्टइंडीज टींम का उड़ा ऐसा मजाक कि सपने में भी नहीं सोचा जा सकता था.. ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 23, 2016 • 03:32 PM

23 जुलाई, एंटीगा (CRICKETNMORE)। पहले टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखाकर वेस्टइंडीज गेंदबाजों की हवा टाइट कर दी। एक तरफ जहां किंग कोहली ने दोहरा शतक जमाया तो वहीं अश्विन ने शतक जमाकर वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को पानी पिला दिया। एक तरफ कोहली ने अपने करियर का पहला दोहरा शतक जमाया तो वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ अश्विन ने तीसरा शतक जमाया। कोहली को झटका, गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा ने किसी और से की सगाई

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 23, 2016 • 03:32 PM

वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की हालत ऐसी रही कि भारत ने दूसरे दिन 588/8 रन पर अपनी पहली पारी घोषित कर दी जिसके जबाव में वेस्टइंडीज टीम अपनी पहली पारी में 1 विकेट पर 31 रन बनाए।

Trending

जिस तरह से भारत के बल्लेबाजों ने वेस्टइंडीज गेंदबाजों को परेशान किया उससे पूरा वेस्टइंडीज खेमा परेशान हो गया है। लेकिन इसके उलट भारत के एक और स्पिन दिग्गज गेंदबाज हरभजन सिंह ने अपने सोशल साइट ट्विटर के जरीए वेस्टइंडीज टीम को एक सलाह दी है कि वो किंग कोहली की टीम को वेस्टइंडीज में कैसे रोक सकते हैं। शतक लगाने के बाद भी अश्विन हुए निराश, बयां किया अपना ये दर्द

भज्जी ने अपने ट्विटर पर मैसेज किया है, उस मैसेज में हरभजन सिंह कह रहे हैं कि – वेस्टइंडीज की टीम एक ही तरीके से विराट कोहली को रन बनानें से रोक सकती है, अगर कैरेबियन उनका किटबैग कहीं गायब कर दें तो ऐसा हो सकता है।

हरभजन के इस ट्विट का क्रिकेट प्रेमी जमकर मजा ले रहे हैं। इतना ही नहीं हरभजन ने एक और ट्विट किया है जिसमें वो ये कह रहे हैं कि भारत और वेस्टइंडीज के टेस्ट सीरीज में भारत की टीम आसानी से सीरीज पर कब्जा जमा लेगी। क्योंकि भारत की बेहतरीन टीम के सामने वेस्टइंडीज युवा टीम कुछ कमाल नहीं कर पाएगी।  वेस्टइंडीज टीम में मुश्किल से कोई जानामाना चेहरा है।

यहां पढ़ें हरभजन के ट्विट को-

Advertisement

TAGS
Advertisement