Advertisement
Advertisement
Advertisement

बांग्लादेशी कप्तानी ने कहा इस वजह से मिली हार, वरना उलटफेर होता

बर्मिंघम 16 जून | बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान मशरफे मुर्तजा का कहना है कि उनके गेंदबाज उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए और इस कारण टीम को आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच में भारत से हार का

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma June 16, 2017 • 14:50 PM
मशरफे मुर्तजा, भारत बनाम बांग्लादेश
मशरफे मुर्तजा, भारत बनाम बांग्लादेश ()
Advertisement

बर्मिंघम 16 जून | बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान मशरफे मुर्तजा का कहना है कि उनके गेंदबाज उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए और इस कारण टीम को आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच में भारत से हार का सामना करना पड़ा। बांग्लादेश के समाचार पत्र 'द डेली स्टार' से मिली रिपोर्ट के अनुसार, मुर्तजा ने कहा कि उनकी टीम और बड़ा स्कोर खड़ा कर सकती थी।   PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

मुर्तजा ने कहा, "जिस प्रकार तमीम इकबाल और मुश्फिकुर रहीम बल्लेबाजी कर रहे थे, उससे हम बड़ा स्कोर खड़ा कर सकते थे। पार्ट टाईम गेंदबाज के हाथों आउट होने के बाद हमने मध्यम ओवरों में कई विकेट गंवाए। हम 330 या 340 का स्कोर बना सकते थे।"  PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

इस मैच में भारत का एकमात्र विकेट मुर्तजा ने गिराया था। उन्होंने शिखर धवन को आउट किया था।  मुर्तजा ने कहा, "मुझे लगता है कि हमने सही दिशा और लम्बाई से गेंदबाजी नहीं की। मैं जानता था कि यह मैच आसान नहीं होगा, लेकिन जिस प्रकार से हमारी बल्लेबाजी का आगाज हुआ था। उससे टीम पर बना दबाव कम हो गया था। हालांकि, मध्यम ओवरों में विकेट के गिरने से हमने अपनी लय खो दी।"  PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

कप्तान ने कहा कि उनकी टीम में काफी अच्छे गेंदबाज हैं, लेकिन कभी-कभी टीम की गेंदबाजी काम नहीं करती। खासकर उन स्थानों पर जहां, दूसरी पारी में गेंदबाजी करना मुश्किल हो। मुर्तजा ने हालांकि, यह कहा कि बांग्लादेश टीम में कौशल और तकनीकी रूप से सुधार हुआ है।   PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

Trending



Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS