IPL 2024: नारायण ने खेली ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी, फैंस ने कहा- देख रहे हो कॉन्फिडेंस लेवल भाई का
आईपीएल 2024 के 42वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के सुनील नारायण ने पंजाब किंग्स के खिलाफ ताबड़तोड़ अंदाज में अर्धशतक जड़ दिया।
आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 42वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के सुनील नारायण (Sunil Narine) ने पंजाब किंग्स के खिलाफ ताबड़तोड़ अंदाज में अर्धशतक जड़ दिया। उनके इसी अर्धशतक की मदद से कोलकाता ने 8 ओवर में ही 100 का आंकड़ा पार कर लिया था। उनकी इस शानदार पारी की तारीफ फैंस भी सोशल मीडिया पर जमकर कर रहे है।
नारायण ने 2 गेंद में 9 चौको और 4 छक्कों की मदद से 71 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। ये उनका इस सीजन में दूसरा अर्धशतक है। वो इस सीजन में अपने टी20 करियर का पहला शतक भी जड़ चुके हैं। नारायण ने पंजाब के खिलाफ फिल सॉल्ट के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 138 (63) रन की साझेदारी करते हुए टीम को बेहतरीन शुरुआत दी। उनकी इस पारी की तारीफ फैंस एक्स पर जमकर कर रहे है। कुछ फैंस के रिएक्शन यहाँ नीचे दिए गए है-
Trending
Dhek rahe ho confidence level bhai ka
— (@KKRWeRule) April 26, 2024
Never seen Avatar of Sunil Narine pic.twitter.com/SGqTyq0JbT
#SunilNarine #KKRvPBKS #PBKSvsKKR pic.twitter.com/6oUxMq50xG
— Fukkard (@Fukkard) April 26, 2024
#SunilNarine is now the second contender for the ORANGE CAP, only after #ViratKohli. Let that sink in! What a TERRIFIC season it has been for him! Incredible! #KKRvPBKS
— Aavishkar (@aavishhkar) April 26, 2024
71 runs from just 32 balls including 9 fours and 4 sixes - it has been Narine show at the Eden Gardens. He continues to dominate with the bat this season, The GOAT of KKR.
— Saabir Zafar (@Saabir_Saabu01) April 26, 2024
Sunil Narine's contribution for KKR has been immense! #SunilNarine #KKRvsPBKS #IPL2024 #TATAIPL2024 pic.twitter.com/vVZRVE2IpE
#KKRvsPBKS #SunilNarine #ipl2024 pic.twitter.com/yFDUkW2crX
— Gian Bhaiya (@gianbhaiya) April 26, 2024
Bc he is smashing rabada for fun his batting is too good #KKRvPBKS #SunilNarine pic.twitter.com/izsKC4n9Ws
— Krishna mishra (@PageFan39455) April 26, 2024
पंजाब के कप्तान सैम करन ने टॉस जीतने के बाद कहा कि, "हम पहले गेंदबाजी करेंगे। हमने घरेलू मैदान पर 4 मैच खेले, दुर्भाग्य से चारों हार गए, हालांकि लोग बाहर के मैचों के लिए तैयार हैं। हम जानते हैं कि हमें यहां से क्या करना है, बस बाहर जाओ और खेलो। लियाम लिविंगस्टोन की जगह जॉनी बेयरस्टो टीम में वापस आए है।"
कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस के समय कहा कि, "हमारे पास अलग-अलग समय पर अलग-अलग खिलाड़ी आगे बढ़ रहे हैं, इस सीजन में मैं इसी बात से खुश हूं। पिछले गेम में स्टारसी (मिचेल स्टार्क) की उंगली में कट लग गया था, उनकी जगह दुष्मंथा चमीरा को लिया गया है। शानदार शुरुआत की जरूरत है और फिर उसे बड़े स्कोर में तब्दील करना है, उम्मीद है कि वही फॉर्म और गति जारी रहेगी।"
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन: फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नारायण, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, दुष्मंथा चमीरा, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा।
पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन: जॉनी बेयरस्टो, सैम करन (कप्तान), राइली रूसो, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कागिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।
पंजाब के इम्पैक्ट खिलाड़ी: प्रभसिमरन सिंह, ऋषि धवन, विधाथ कवरप्पा, शिवम सिंह, प्रिंस चौधरी।
Also Read: Live Score
कोलकाता के इम्पैक्ट खिलाड़ी: सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, वैभव अरोड़ा, रहमानुल्लाह गुरबाज़।