वर्ल्ड कप में पाक कप्तान मिसबाह को सर्वश्रेष्ठ परिणाम हासिल करने की उम्मीद
वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम मिसबाह के नेतृत्व में इमरान खान की टीम द्वारा 23 साल पहले ऑस्ट्रेलिया में ही वर्ल्ड कप की
नई दिल्ली, 27 जनवरी (CRICKETNMORE) । वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम मिसबाह के नेतृत्व में इमरान खान की टीम द्वारा 23 साल पहले ऑस्ट्रेलिया में ही वर्ल्ड कप की खिताबी जीत को दोहराने के मिशन पर है। पूर्व कप्तान, वर्तमान में मुख्य चयनकर्ता और 1992 में वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के सदस्य मोइन खान ने कहा, ‘‘यह टीम भूखे शेरों की तरह है। यदि वे अपनी क्षमता से खेलते हैं तो यह टीम दुनिया को हैरानी में डाल सकती है।" हैमस्ट्रिंग की चोट से उबरे कप्तान मिसबाह को सर्वश्रेष्ठ परिणाम हासिल करने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें ⇒ पद्मश्री सम्मान मिलने पर मिताली राज ने जताया सुखद आश्चर्य
Trending
वर्ल्ड कप के बाद एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर चुके मिसबाह ने कहा, ‘‘वर्ल्ड कप का प्रारूप इस तरह से है कि टीमों के पास काफी मौके होंगे। यदि मैं ट्राफी के साथ अपने करियर का अंत करता हूं तो यह सोने पे सुहागा होगा।"
पाकिस्तान की टीम प्रतिभाशाली खिलाड़ियों से भरी है लेकिन उसके बारे में कुछ भी भविष्यवाणी नहीं की जा सकती। वह अपने तेज गेंदबाजों की चोट, मैच विजेता स्पिनर सईद अजमल के निलंबन तथा मिसबाह उल हक और शाहिद आफरीदी के बीच कप्तानी की जंग से जूझती रही है। अब देखना है यह टीम वर्ल्डकप में कितना आगे जा सकती है।
(एजेंसी)