Vadodara: India Women vs West Indies Women 2nd ODI (ICC Championship Match) (Image Source: IANS)
West Indies Women: भारत की स्टार बल्लेबाज और महिला टीम की कप्तान स्मृति मंधाना ने महिला एकदिवसीय क्रिकेट में चार हजार रन पूरे करने की उपलब्धि हासिल कर ली है।
स्मृति मंधाना ने शुक्रवार को आयरलैंड के खिलाफ पहले वनडे में अपनी 41 रन की पारी के दौरान चार हज़ार रन पूरे कर लिए। उनके अब 95 वनडे में 4001 रन हो गए हैं। उनसे पहले भारत की ओर से वनडे में चार हज़ार रन मिताली राज ने बनाए थे।
मंधाना ने 95 पारियों में चार हज़ार रन पूरे किए जो कि भारत की ओर से पारी के लिहाज़ से बनाए गए सबसे तेज़ चार हज़ार रन भी हैं।