स्टीफन फिन ने रचा इतिहास,वर्ल्ड कप की आठवीं हैट्रिक ली
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच चल रहे वर्ल्ड कप 2015 के दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड के गेंदबाज स्टीफन फिन ने शानदार हैट्रिक ली। फिन वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले सातवें खिलाड़ी बन गए हैं।
14 फरवरी/मेलबर्न (CRICKETNMORE) । ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच चल रहे वर्ल्ड कप 2015 के दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड के गेंदबाज स्टीफन फिन ने शानदार हैट्रिक ली। फिन वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले सातवें खिलाड़ी बन गए हैं। यह वर्ल्ड कप के इतिहास की आठवीं हैट्रिक है जिसमे दो बार श्रीलंका के गेंदबाज मलिंगा ने हैट्रिक ली है।
इसके साथ ही वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले वह इंग्लैंड के पहले गेंदबाज भी बन गए हैं। 50वां ओवर करने आए फिन ने आखिरी ओवर की आखिरी तीन गेंदों में ब्रैड हैडिन, ग्लैन मैक्सवेल और मिचेल जॉनसन को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी करी।
Trending
फिन इंग्लैंड की तरफ से सबसे महंगे लेकिन सफल गेंदबाज साबित हुए। उन्होंने अपने 10 ओवर में 71 रन देकर ऑस्ट्रेलिया के पांच बल्लेबाजों को आउट किया। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 9 ओवर में 342 रन बना लिए हैं।
(सौरभ शर्मा/CRICKETNMORE)