BGT 2024-25: विराट कोहली को लेकर बोला यह पूर्व क्रिकेटर, कहा- वो जानते है की ऑस्ट्रेलिया उनके लिए क् (Image Source: Google)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से पर्थ स्टेडियम में शुरू हो रही है। इस सीरीज में सभी की नजरें विराट कोहली (Virat Kohli) पर होंगी जो पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे है।
अब उनको लेकर पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा है कि कोहली को पहले से ही पता है कि ऑस्ट्रेलिया आगामी टेस्ट सीरीज में उनके खिलाफ क्या प्लानिंग करने जा रहा है।
मांजरेकर ने कहा कि, "विराट को पता है कि क्या प्लानिंग की जाएगी । वे स्पष्ट रूप से ऑफ-स्टंप के बाहर उस लाइन से शुरुआत करेंगे और अनुमान लगाएंगे कि उनका मूड क्या है। आम तौर पर इन दिनों वह ऑफ-स्टंप के बाहर गेंदों को छोड़ने की कोशिश करते हैं और अगर उनके पास कुछ भी है जो ठीक ऊपर पिच हुआ है, तो वह ड्राइव करने की कोशिश करेंगे।"