Advertisement
Advertisement
Advertisement

रिकॉर्डतोड़ जीत के बाद कोहली ने वर्ल्ड क्रिकेट को ललकारा

पुणे, 15 जनवरी| भारत की एकदिवसीय टीम के नए कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि हम विपक्षी टीम को बताना चाहते थे कि 63 रनों पर चार विकेट खोने के बाद भी हम मैच से बाहर नहीं हुए हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma January 15, 2017 • 23:09 PM
रिकॉर्डतोड़ जीत के बाद कोहली ने वर्ल्ड क्रिकेट को ललकारा
रिकॉर्डतोड़ जीत के बाद कोहली ने वर्ल्ड क्रिकेट को ललकारा ()
Advertisement

पुणे, 15 जनवरी| भारत की एकदिवसीय टीम के नए कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि हम विपक्षी टीम को बताना चाहते थे कि 63 रनों पर चार विकेट खोने के बाद भी हम मैच से बाहर नहीं हुए हैं।  भारत ने रविवार को इंग्लैंड द्वारा दिए गए 351 रनों के लक्ष्य को हासिल करते हुए मैच तीन विकेट से जीतने में सफल रहा।  कोहली ने 105 गेंदों में 122 रनों और केदार जाधव ने 76 गेंदों में 120 रनों की पारी खेल भारत को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 200 रनों की साझेदारी की।  केदार जाधव ने तोड़ा सुरेश रैना के रिकॉर्ड को तो वहीं युवराज के रिकॉर्ड के करीब पहुंचे

मैच के बाद कोहली ने कहा, "हम एक-एक रन लेकर मैच नहीं जीत सकते थे। हमें अपने विपक्षी को बताना था कि हमें भरोसा है कि हम जीत सकते हैं।" उन्होंने जाधव की भी प्रशंसा की और कहा, " 350 रनों का पीछा करते हुए हमने 63 रनों पर चार विकेट खो दिए थे तब हमें एक अच्छी साझेदारी की जरूरत थी।" कोहली ने कहा, "केदार ने शानदार पारी खेली। न्यूजीलैंड श्रृंखला के दौरान हमने उनकी काबिलियत देखी थी। आज नंबर छह पर आकर ऐसी पारी खेलना आसान नहीं था।" भारत की जीत पर पूर्व महान क्रिकेट खिलाड़ियों ने इस तरह से मनाया जीत का जश्न, जरुर जानें

जाधव ने अपनी पारी का श्रेय कोहली को दिया है।  जाधव ने कहा, "अपने घरेलू दर्शकों के सामने अपने देश के लिए मैच जीतना शानदार अहसास है।" उन्होंने कहा, "मैं ऐसा अपने कप्तान के कारण खेल सका। उन्होंने देश के लिए ऐसा कई बार किया है और मैंने कई बार ऐसे मौके गंवाए हैं। इसलिए आज मेरे पास रन बनाने का मौका था और विराट को दूसरे छोर पर देखने का भी।" कप्तान कोहली ने तोड़ा वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, सचिन समेत पोटिंग को पछाड़ा

Trending



Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS