ना विराट ना दुबे और ना ही रिंकू... ये है Sanjay Manjrekar की T20 WC के लिए इंडियन टीम (Sanjay Manjrekar)
भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए इंडियन टीम का चुनाव किया है। उन्होंने अपनी पसंदीदा टीम में भारतीय टीम के नंबर-1 बल्लेबाज़ विराट कोहली को जगह नहीं दी है। इतना ही नहीं, उनकी टीम में शिवम दुबे और रिंकू सिंह जैसे विस्फोटक फिनिशर भी जगह नहीं बना पाए हैं।
विराट, रिंकू या शिवम नहीं, ये खिलाड़ी हैं मांजरेकर की पसंद
भारतीय टीम का चुनाव करते हुए संजय मांजरेकर ने सिर्फ 6 बल्लेबाज़ों को टीम में शामिल किया है। उन्होंने विराट, रिंकू और शिवम दुबे को नहीं चुना। उनकी टीम में बैटर के तौर पर रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन और केएल राहुल शामिल हैं। गौरतलब है कि इन बैटर्स में से तीन तो विकेटकीपर बैटर हैं।