Advertisement
Advertisement
Advertisement

मनीष पांडे ने हैदराबाद पर मिली जीत का श्रेय यूसुफ पठान को दिया

कोलकाता के बल्लेबाज मनीष पांडे ने कल सनराइजर्स हैदराबाद पर मिली 35 रनों की जीत का श्रेय आलराउंडर यूसुफ पठान को दिया। केकेआर ने अंतिम ओवरों में पठान की 19 गेंद में नाबाद 30 रन

Advertisement
Manish Pandey IPL2015
Manish Pandey IPL2015 ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 05, 2015 • 10:20 AM

कोलकाता, 05 मई (CRICKETNMORE) । कोलकाता के बल्लेबाज मनीष पांडे ने कल सनराइजर्स हैदराबाद पर मिली 35 रनों की जीत का श्रेय आलराउंडर यूसुफ पठान को दिया। केकेआर ने अंतिम ओवरों में पठान की 19 गेंद में नाबाद 30 रन की पारी की बदौलत सात विकेट पर 167 रन बनाए थे। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 05, 2015 • 10:20 AM

ये भी पढ़े ⇒ जॉनथन ट्रॉट ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास

Trending

पांडे ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था और अगर अंत तक खेलता रहता तो शायद अधिक रन बनते। अंत में यूसुफ की 19 गेंद में नाबाद 30 रन की पारी अहम रही। इस विकेट पर यह काफी अच्छा स्कोर था।’’

पांडे ने स्टार स्पिनर सुनील नारायण की गैरमौजूदगी में ब्रैड हाग और योहान बोथा की स्पिन जोड़ी की शानदार प्रदर्शन करने के लिए तारीफ भी की। नारायण के संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन को अभी स्वीकृति नहीं मिली है।

इस बल्लेबाज ने कहा, ‘‘बेशक हमें सुनील की कमी खल रही है। वह केकेआर टीम का अहम हिस्सा है लेकिन मुझे लगता है कि योहान बोथा और ब्रैड हाग ने टीम में काफी अंतर पैदा किया। उन्होंने मैच में अहम समय में गेंदबाजी की। हाग ने हमारे लिए शानदार प्रदर्शन किया।’’
एजेंसी

 

Advertisement

TAGS
Advertisement