ब्रिस्बेन टेस्ट : स्मिथ के शतक से आस्ट्रेलिया मजबूत

Updated: Thu, Dec 15 2016 19:31 IST

ब्रिस्बेन, 15 दिसम्बर (CRICKETNMORE)। कप्तान स्टीवन स्मिथ (नाबाद 110) की नाबाद शतकीय पारी की बदौलत आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने ब्रिस्बेन क्रिकेट मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार को अपनी पहली पारी में स्टम्प्स तक तीन विकेट के नुकसान पर 288 रन बना लिए हैं।

दिन-रात के इस टेस्ट मैच में स्मिथ और पीटर हैंड्सकोम्ब 64 रन बनाकर नाबाद लौटे। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 137 रनों की साझेदारी हो चुकी है। दिन और रात के टेस्ट मैचों में स्मिथ का यह तीसरा शतक है।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आस्ट्रेलियाई टीम के लिए स्मिथ के अलावा, मैट रेनशॉ (71) ने भी अहम पारी खेली। टीम का पहला विकेट डेविड वॉर्नर (32) के रूप में गिरा। उन्हें मोहम्मद आमिर ने पगबाधा आउट किया। वॉर्नर और मैट के बीच पहले विकेट के लिए 70 रनों की अहम साझेदारी हुई।

वॉर्नर के बाद मैट का साथ देने आए उस्मान ख्वाजा (4) ज्यादा देर पिच पर नहीं टिक पाए और यासिर शाह की गेंद पर मिस्बाह-उल-हक के हाथों कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए।

स्मिथ ने मैट के साथ पारी को आगे बढ़ाया और टीम का स्कोर 151 तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर वहाब रियाज ने मैट को सरफराज अहमद के हाथों कैच आउट कर आस्ट्रेलिया टीम का तीसरा विकेट गिराया।

मैट और स्मिथ के बीच तीसरे विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी हुई। मैट ने अपनी पारी में 125 गेंदों का सामना कर नौ चौके लगाए।

पाकिस्तान के लिए आमिर, यासिर और रियाज ने एक-एक विकेट चटकाया।

--CRICKETNMORE

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें