WATCH: 'पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे आप?', फैन के सवाल पर SKY ने दिया सीधा जवाब

Updated: Wed, Nov 13 2024 12:01 IST
Suryakumar Yadav

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Icc Champions Trophy 2025) चर्चाओं में है। दरअसल, इस टूर्नामेंट का आयोजन PCB की अगुवाई में अगले साल पाकिस्तान में होना है, लेकिन इसी बीच मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई ये साफ कर चुकी है कि वो टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं भेजेंगे। यही वज़ह है पीसीबी और बीसीसीआई के बीच तनातनी चल रही है। इसी बीच सूर्यकुमार यादव का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो एक पाकिस्तान फैन को, टीम इंडिया पाकिस्तान क्यों नहीं जाएगी, इसका जवाब देते नज़र आए हैं।

वायरल वीडियो में सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह नज़र आ रहे हैं। इसी बीच एक पाकिस्तान फैन उनसे सवाल करता है। वो कहता है, 'क्या आप मुझे एक चीज़ बता सकते हो। कि आप पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे?' यहां SKY पाकिस्तानी फैन को सीधा जवाब देते हैं। वो रिप्लाई करते हुए बोलते, 'अरे भईया, हमारे हाथ में थोड़ी है।'

गौरतलब है कि यहां सूर्यकुमार यादव फैन को ये समझाने की कोशिश कर रहे थे कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाएगा या नहीं, ये सब कुछ बीसीसीआई डिसाइड करेगी ना कि टीम इंडिया के खिलाड़ी। आपको बात दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक संबंध खराब होने के कारण टीम इंडिया ने पाकिस्तान का दौरा करना पूरी तरह बंद कर दिया है। वो साल 2008 के बाद से ही पाकिस्तान नहीं गए हैं और साल 2012 के बाद ही इन दोनों के बीच कोई द्विपक्षीय सीरीज भी नहीं हुई है।

गौरतलब है कि एक तरफ जहां बीसीसीआई टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान भेजने के पक्ष में नहीं है, वहीं दूसरी तरफ पीसीबी भी हाइब्रिड मॉडल में ये टूर्नामेंट आयोजित नहीं करना चाहता। रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसे में अगर उनसे टूर्नामेंट की मेजबानी छीनी जाती है तो वो भी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी टीम भेजने से मना कर सकते हैं। खबरों के अनुसार अगर ये टूर्नामेंट पाकिस्तान में आयोजित नहीं किया जाता तो साउथ अफ्रीका मेजबान बन सकता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें