Icc champions trophy 2025
चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर ICC ने किया रुख साफ, पाकिस्तान में ही होगा टूर्नामेंट
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर आईसीसी की तरफ से एक बड़ा बयान सामने आया है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने पुष्टि कर दी है कि बहुप्रतीक्षित चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में ही होगी। ये निर्णय पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के लिए एक राहत की खबर लेकर आया है क्योंकि भारत से जुड़ी राजनीतिक और तार्किक अनिश्चितताओं के कारण टूर्नामेंट के भाग्य को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी।
ICC के मुख्य कार्यकारी ज्योफ एलार्डिस ने एक बयान में इस बारे में जानकारी दी कि इस समय चैंपियंस ट्रॉफी को स्थानांतरित करने की कोई योजना नहीं है। एलार्डिस ने UAE में एक कार्यक्रम में घोषणा करते हुए कहा, "अभी तक, चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान में होना तय है और हमारे पास इसे वहां से स्थानांतरित करने की कोई योजना नहीं है। हम समाधान खोजने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन फिलहाल, हम उसी योजना पर टिके हुए हैं।"
Related Cricket News on Icc champions trophy 2025
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 5 hours ago
Cricket Special Today
-
- 13 Sep 2024 04:36