KL Rahul Video: टीम इंडिया के विकेटकीपर बैटर केएल राहुल (KL Rahul) ने बीते रविवार, 09 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के फाइनल में 33 बॉल पर नाबाद 34 रनों की शानदार पारी खेली। इस रोमांचक मुकाबले में ये अहम इनिंग खेलने के बाद केएल राहुल ने एक नन्हें फैन का दिन यादगार बना दिया और उन्हें अपने ग्लव्स गिफ्ट करके खुश किया।
जी हां, ऐसा ही हुआ। इंडियन क्रिकेट टीम के आधिकारिक एक्स अकाउंट से भारतीय टीम का एक वीडियो साझा किया गया है जिसमें टीम के सभी खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल जीतने के बाद जश्न मनाते नज़र आ रहे हैं। इसी बीच केएल राहुल ने ड्रेसिंग रूम की तरफ जाते समय स्टैंड्स में बैठे एक छोटे फैन को देखा जिसे उन्होंने अपने हाथ के ग्लव्स उतारकर गिफ्ट कर दिए। यही वजह है एक बार फिर फैंस केएल राहुल के दीवाने हो गए हैं।
गौरतलब है कि केएल राहुल बेहद शांत स्वभाव के क्रिकेटर हैं। वो मैदान पर भी ज्यादा जोश नहीं दिखाते और समझदारी से फैसले लेते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान भी उन्होंने मैदान पर कई अहम फैसले लेने में कैप्टन रोहित शर्मा की मदद की। इतना ही नहीं, इस टूर्नामेंट में उन्होंने 5 मैचों की 4 इनिंग में 140 रन ठोके। खास बात ये है कि उनके रन मुश्किल समय में आए और उन्होंने इस टूर्नामेंट में सिर्फ एक बार अपना विकेट खोया।
!
— Indian Cricket Team (@incricketteam) March 10, 2025
Inside the dressing room of #TeamIndia, onto the field, and into the wild celebrations—we bring you every moment!
WATCH it all unfold! #INDvsNZ | #ChampionsTrophy2025 pic.twitter.com/6WYIXBMazb