इंडिया ने तो कमाल ही कर दिया। दुबई के मैदान में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल जीत लिया। ये लगातार दूसरी ICC ट्रॉफी है जो रोहित शर्मा की सेना ने अपने नाम की है। इससे पहले 2024 में T20 वर्ल्ड कप जीता था, और अब ये... मतलब कह सकते हैं इंडिया की टीम बस जीतने की आदत बना चुकी है।
अब जब जीत होती है, तो जश्न भी होना ही है। लेकिन इसी बीच रविंद्र जडेजा का बयान भी काफी वायरल हो रहा है। उन्होंने मैच के बाद मस्तीभरे अंदाज़ में कहा कि उनका बैटिंग नंबर ही ऐसा है कि या तो वो हीरो बनते हैं या जीरो। जड्डू ने कहा, "मेरा नंबर ऐसा है कि कभी हीरो बनता हूं, कभी जीरो। आज तो किस्मत अच्छी थी, हार्दिक और केएल राहुल ने लास्ट के 10 ओवर में जबरदस्त बैटिंग की। उन्होंने ही दबाव कम किया, वरना ये रन बनाना इतना आसान नहीं था।"
VIDEO:
A moment of pure joy for RavindraJadeja
mdash; Star Sports (StarSportsIndia) March 9, 2025
He expresses his pride in the team and what it feels like to win the tournamentChampionsTrophyOnJioStar Cricket pic.twitter.com/Jp0Xx0Do7b