Hardik Pandya And Navjot Singh Sidhu Dance Video: रविवार, 9 मार्च का दिन टीम इंडिया के फैंस के लिए बेहद यादगार बन गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि बीते रविवार दुबई के मैदान पर भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में 4 विकेट से हराकर आईसीसी का ये बड़ा खिताब अपने नाम किया है। यही वजह है देशभर में फैंस, क्रिकेटर्स और दिग्गज झूमते नज़र आए। गौरतलब है कि इस लिस्ट में पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा समय के मशहूर कमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) का नाम भी दर्ज है।
आपको बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के लिए दुबई में ही मौजूद थे। वो वहां पर कमेंट्री कर रहे थे और जैसे ही टीम इंडिया ने टाइटल अपने नाम किया वो खुशी से झूम उठे। इतना ही नहीं, अब उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक वीडियो भी साझा किया है जिसमें वो स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के साथ भांगड़ा करते दिखे हैं। यही वजह है ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
Celebrating India’s win with @hardikpandya7 and the crowd … historic moment pic.twitter.com/8XOjM2TteU
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) March 9, 2025
गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब दिलवाने में अहम भूमिका निभाई है। आपको बता दें कि हार्दिक ने टूर्नामेंट में 5 मैचों की 4 इनिंग में 24.75 की औसत और 106.45 की स्ट्राइक रेट से 99 रन जोड़े, वहीं 4 विकेट भी झटके। हार्दिक के ये आंकड़ें देखकर आपको उनके महत्व का शायद पता नहीं चलेगा। लेकिन ये जान लीजिए कि अगर हार्दिक टीम इंडिया की XI में नहीं होते तो कैप्टन रोहित कभी भी चार स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतरने की सोच भी नहीं पाते। यानी हार्दिक ने ही टीम को ये कॉम्बिनेशन देखने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने बड़े मैचों में टीम इंडिया के दूसरे पेसर और फिनिशर का रोल बखूबी निभाया।