Advertisement

हार्दिक पंड्या बोले—2 ट्रॉफी से पेट नहीं भरा, अभी चाहिए 5-6 और

हार्दिक पंड्या एकदम मूड में है अभी-अभी इंडिया ने ICC Champions Trophy 2025 जीत ली है और उसके पहले T20 वर्ल्ड कप 2024 भी अपनी जेब में डाल लिया था। लेकिन हार्दिक पंड्या बोल रहे हैं कि "अभी मैं संतुष्ट

Advertisement
हार्दिक पंड्या बोले—2 ट्रॉफी से पेट नहीं भरा, अभी चाहिए 5-6 और
हार्दिक पंड्या बोले—2 ट्रॉफी से पेट नहीं भरा, अभी चाहिए 5-6 और (Image Source: Google)
Ankit Rana
By Ankit Rana
Mar 12, 2025 • 06:37 PM

हार्दिक पंड्या एकदम मूड में है अभी-अभी इंडिया ने ICC Champions Trophy 2025 जीत ली है और उसके पहले T20 वर्ल्ड कप 2024 भी अपनी जेब में डाल लिया था। लेकिन हार्दिक पंड्या बोल रहे हैं कि "अभी मैं संतुष्ट नहीं हूं!" उनके हिसाब से अभी 5-6 ट्रॉफियां और चाह‍िए उनके कैबिनेट में। मतलब, हार्दिक पंड्या की भूख देखिए… जीत के बाद भी और जीत चाहिए।

Ankit Rana
By Ankit Rana
March 12, 2025 • 06:37 PM

हार्दिक ने याद किया 2017 का वो फाइनल… जब इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी हार गई थी। उस दिन हार्दिक ने तो 43 गेंद में 76 रन ठोक दिए थे, लेकिन टीम इंडिया 180 रन से हार गई थी। हार्दिक बोले, "उस दिन काम अधूरा रह गया था। आज फाइनली मैं कह सकता हूं कि मैं भी चैंपियंस ट्रॉफी विनर हूं। अच्छा लग रहा है यार।

Trending

अब तो हार्दिक का पूरा फोकस अगली ट्रॉफियों पर है। हार्दिक पंड्या बोले, "2024 में T20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद ही मैंने बोल दिया था कि अभी गेम खत्म नहीं हुआ, मुझे 5-6 ट्रॉफी और जीतनी हैं। अभी बस एक और ऐड हो गई है मेरी लिस्ट में।"

VIDEO: हार्दिक पंड्या बोले—2 ट्रॉफी से पेट नहीं भरा, अभी चाहिए 5-6 और

हार्दिक ने ये भी बोला कि टीम ने जिस तरह मिलकर काम किया, उस पर वो बहुत प्राउड हैं। "मेरे लिए सबसे जरूरी होता है कि टीम जीते। और ये जीत भारत के लिए थी, भारतवासियों के लिए थी। अब अगला मिशन—ICC T20 वर्ल्ड कप 2026, जो इंडिया और श्रीलंका में होना है। कप उठाना है!" हार्दिक के शब्द सुनके लग रहा है पंड्या पूरे जोश में है।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

और अब जल्दी ही हार्दिक IPL 2025 में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते नजर आएंगे। 22 मार्च से टूर्नामेंट शुरू हो रहा है। देखते हैं वहां भी वो धूम मचाते हैं या नहीं।

Advertisement

Advertisement