भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतकर अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करवा लिया। रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम ने रविवार को दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर एक और आईसीसी खिताब जीत लिया। ये भारत का इतिहास में तीसरा चैंपियंस ट्रॉफी खिताब है और वर्ष 2013 में जीतने के बाद ये पहला खिताब है।
भारत की रोमाचक जीत के बाद दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम खुशी से झूम उठा। खिलाड़ियों ने डांस किया, तस्वीरें खिंचवाईं और एक दूसरे के साथ जमकर मस्ती की। भारतीय खिलाड़ियों के जश्न के बीच एक खास पल ऐसा भी आया जिसने सबका ध्यान खींचा जब तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने विराट कोहली से गंगनम स्टाइल डांस करने के लिए कहा लेकिन कोहली ने हर्षित को कान पकड़कर मना कर दिया।
विराट ने इस बार हर्षित को जरूर मना कर दिया लेकिन बर्मिंघम में 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद उन्होंने जमकर जश्न मनाया था। उन्होंने मशहूर गंगनम डांस और पुश-अप सेलिब्रेशन किया था जो आज भी फैंस को याद है। विराट ने बेशक हर्षित की बात नहीं मानी लेकिन उन्होंने खिलाड़ियों के साथ जमकर जश्न मनाया।
Harshit probably asked Kohli to recreate his CT13 celebration to which Kohli said maaf kro pic.twitter.com/UvEeqN36s9
— soo washed (@anubhav__tweets) March 9, 2025