साउथ अफ़्रीकी ऑलराउंडर वियान मुल्डर के पास ज़िम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 400 रन बनाकर ब्रायन लारा का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका था लेकिन मुल्डर ने लारा के सम्मान में 367 रन पर ही नाबाद रहने का फैसला किया और अफ्रीकी टीम की पारी भी घोषित कर दी। मैच के बाद मुल्डर ने जो तर्क दिया, उससे कुछ लोग हैरान रह गए जबकि कुछ लोगों ने उनके फैसले की सराहना भी की।
साउथ अफ्रीकी पारी को घोषित करने के बाद मुल्डर ने कहा, "ब्रायन लारा एक दिग्गज हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 401 या कुछ और रन बनाए थे। उस कद के खिलाड़ी के लिए ये रिकॉर्ड कायम रखना बेहद खास है।"
हालांकि, वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर क्रिस गेल ने मुल्डर के इस फैसले की आलोचना की और कहा कि ये मुल्डर की गलती थी। टॉकस्पोर्ट पर बात करते हुए गेल ने कहा, "वो घबरा गए और उन्होंने सीधी-सी गलती कर दी। मुझे लगता है कि ये उनकी तरफ़ से एक ग़लती थी, उन्होंने बल्लेबाज़ी करने की कोशिश ही नहीं की। हमें नहीं पता कि वो बल्लेबाज़ी कर पाएंगे या नहीं। लेकिन उन्होंने 367 पर पारी घोषित कर दी और उन्होंने वही कहा जो उन्हें कहना था। लेकिन सुनो, टेस्ट मैच में 400 रन बनाने का मौक़ा ज़िंदगी में एक बार ही मिलता है। चलो, नौजवान, तुमने तो कमाल कर दिया। चलो, तुम 367 पर हो। ज़ाहिर है, तुम्हें रिकॉर्ड बनाने का मौका तो लेना ही होगा। अगर तुम दिग्गज बनना चाहते हो, तो कैसे बनोगे? रिकॉर्ड तो दिग्गज बनने के साथ ही आते हैं।"
Chris Gayle weighs in on Wiaan Mulder’s decision not to chase 400! pic.twitter.com/X8bO8o9sI0
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) July 9, 2025