20 सितंबर, आज के ही दिन वनडे की पहली हैट्रिक हुई थी दर्ज, इस कारण जश्न मनानें में हुई थी देरी

Updated: Fri, Sep 20 2019 12:52 IST
20 सितंबर, आज के ही दिन वनडे की पहली हैट्रिक हुई थी दर्ज, इस कारण जश्न मनानें में हुई थी देरी Images (Twitter)

20 सितंबर। किसी भी गेंदबाज के लिए हैट्रिक लेना उनके क्रिकेट करियर का सबसे अहम पड़ाव होता है। आपको बता दें कि वनडे में अबतक कुल 48 मौकों पर हैट्रिक विकेट गेंदबाजों के द्वारा ली गई है। वहीं वनडे क्रिकेट में सबसे पहला हैट्रिक विकेट लेने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के  मीडियम पेसर जलालुद्दीन ने चटकाया था।

20 सितंबर 1982 के दिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच में जो पाकिस्तान स्थित हैदराबाद में खेले गए मैच के दौरान जलालुद्दीन ने हैट्रिक विकेट लेकर वनडे क्रिकेट में इतिहास रच दिया था। पाकिस्तान के हैदराबाद में नियाज़ स्टेडियम में हुए इस मैच में मीडियम पेसर जलालुद्दीन  ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार 3 गेंद पर 3 विकेट लेकर इतिहास लिखा था।

जलालुद्दीन ने ऑस्ट्रेलिया के रॉड मार्श, ब्रूस यार्डली और जैफ लॉसन को लगातार 3 गेंद पर आउट कर वनडे क्रिकेट की पहली हैट्रिक पूरी की थी।

जलालुद्दीन ने इस मैच में 8 ओवर में 32 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे। यह मैच 40 - 40 ओवर का खेले गया था। पाकिस्तान की टीम यह मैच 59 रन से जीतने में सफल रही थी। 

अगले दिन मनाया गया हैट्रिक विकेट लेने का जश्न

 

अगले दिन मनाया गया हैट्रिक विकेट लेने का जश्न

जलालुद्दीन के हैट्रिक विकेट लेने के जश्न को पूरी अच्छी तरह से मैच के अगले दिन मनाया गया था। ऐसा इसलिए क्योंकि जिस समय हैट्रिक विकेट ली गई थी उस समय यह किसी को पता नहीं था कि वनडे क्रिकेट में यह पहली दफा किसी गेंदबाज ने हैट्रिक विकेट चटकाया है। 

बाद में जब रिकॉर्ड को खंगाला गया तो आखिर में यह सिद्ध हुआ कि जलालुद्दीन ने वनडे क्रिकेट में इतिहास रच दिया है और पहली हैट्रिक इस फॉर्मेट में लेने का कमाल किया है। जब यह बात पाकिस्तानी क्रिकेटरों के पता चली तो इसका जश्न मनाया गया।

जलालुद्दीन ने अपने करियर में 8 वनडे और 6 टेस्ट मैच खेले हैं। वनडे में 11 विकेट और टेस्ट में 14 विकेट लेने का कमाल कर दिखया है। 

TAGS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें