एडिन मार्करम ने रिकॉर्डतोड़ शतक से रचा इतिहास, एबी डी विलियर्स भी नहीं कर पाए ऐसा
30 मार्च (CRICKETNMORE)| साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज एडिन मार्करम (152) के शतक के बाद ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों ने वांडर्स मैदान पर खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार को दिन का खेल खत्म होते-होते वापसी कर ली। मेजबान टीम ने दिन का अंत छह विकेट के नुकसान पर 313 रनों के साथ किया। टेम्बा बावुमा 25 और क्विंटन डी कॉक सात रन बनाकर खेल रहे हैं।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
मार्करम ने इस शानदार पारी के दौरान अपने टेस्ट करियर का चौथा शतड़ जड़ा और वो कारनामा कर दिखाया जो एबी डी विलियर्स भी नहीं कर पाए।
मार्करम साउथ अफ्रीका के लिए सबसे कम पारियों में 4 शतक लगाने के मामले में संयुक्त रुप से दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने अपनी 17 पारियों में 4 शतक पूरे किए हैं और ग्रीम स्मिथ ने भी 4 शतक के लिए इतनी ही पारियां खेली थी।
इस मामले में पहले नंबर पर एलन मेलविले हैं, जिन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपनी पहली 10 पारियों में चार शतक लगाए थे।
इसके अलावा वह इस दशक में साउथ अफ्रीका के पहले सलामी बल्लेबाज हैं, जिसने एक सीरीज में 400 से ज्यादा रन बनाए हैं।