वर्ल्डकप मे कल न्यूजीलैंड के पास इतिहास रचने का मौका
मेलबर्न, 28 मार्च (CRICKETNMORE)। पहली बार वर्ल्ड कप जीतने की कोशिश में लगे न्यूजीलैंड और चार बार के चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया कल पहली बार एमसीजी में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में एक दूसरे के सामने होंगी। ऑस्ट्रेलिया को बड़े टूर्नामेंटों के फाइनल में खेलने का काफी अनुभव है जबकि न्यूजीलैंड के पास इतिहास रचने का मौका होगा।
ग्यारह टूर्नामेंटों में पहली बार फाइनल में जगह बनाने वाले न्यूजीलैंड को उस ऑस्ट्रेलिया का सामना करना है जिसके नाम पर ना सिर्फ सर्वाधिक वर्ल्ड खिताब हैं बल्कि उसने 1975 से अब तक सर्वाधिक सात बार फाइनल में प्रवेश किया है। दुनिया को कई दिग्गज क्रिकेटर देने के बावजूद न्यूजीलैंड की टीम वर्ल्ड क्रिकेट में उतनी सफल नहीं रही। वर्ल्ड क्रिकेट में न्यूजीलैंड को सबसे बड़ी सफलता वर्ष 2000 में मिली जब उसने नैरोबी में आईसीसी चैम्पियन्स ट्रॉफी के फाइनल में भारत को हराया।
न्यूजीलैंड की टीम वर्ल्ड कप में इससे पहले छह बार सेमीफाइनल तक पहुंची लेकिन कभी सेमीफाइनल की बाधा को पार नहीं कर पाई। रिचर्ड हैडली, ग्लेन टर्नर, मार्टिन क्रो, स्टीफन फ्लेमिंग जैसे दिग्गज क्रिकेटर करीब पहुंचकर भी कभी वर्ल्ड कप को अपने हाथों में नहीं थाम पाए। लेकिन ब्रैंडन मैक्लम की अगुआई वाली मौजूदा टीम में क्रिकेट की सबसे बड़ी ट्रॉफी जीतने के लिए सभी योग्यताएं हैं और श्रीलंका के खिलाफ टूर्नामेंट के पहले मैच सहित उसने लगातार आठ जीत दर्ज की हैं।
ऑस्ट्रेलिया का सफर भी काफी मुश्किल नहीं रहा। टीम को हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी जबकि बांग्लादेश के खिलाफ उसका मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। क्वार्टर फाइनल में हालांकि एक समय पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया को परेशान करने में सफल रही लेकिन मेजबान टीम अंतत: जीतने में सफल रही। ऑस्ट्रेलिया ने इसके बाद सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ मनोबल बढ़ाने वाली आसान जीत दर्ज की। कागजों पर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। खिलाड़ियों पर नजरें दौड़ाएं तो ऑस्ट्रेलिया अधिकांश विभागों में थोड़ा बेहतर स्थिति में नजर आता है लेकिन इससे भी अहम यह है कि उसने सभी मैच अपने बड़े मैदानों पर जीते हैं जबकि न्यूजीलैंड ने अपने देश के तुलनात्मक रूप से छोटे मैदानों पर जीत दर्ज की है।
टीमें इस प्रकार हैं:
ऑस्ट्रेलिया: ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), डेविड वॉर्नर, ऐरन फिंच, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, ब्रैड हैडिन, शेन वॉटसन, जेम्स फॉकनर, मिशेल स्टार्क, मिशेल जॉनसन, जेवियर डोहर्टी, पैट कमिंस, जॉर्ज बैली और मिशेल मार्श।
न्यूजीलैंड: ब्रैंडन मैक्लम (कप्तान), मार्टिन गप्टिल, केन विलियमसन, रोस टेलर, कोरी एंडरसन, ग्रांट इलियट, ल्यूक रोंकी, डेनियल विटोरी, ट्रेंट बोल्ट, टिम साउथी, मैट हेनरी, काइल मिल्स, नेथन मैक्लम,मिशेल मैकलेनाघन और टॉम लैथम।