BCCI ने लिया सख्त फैसला, अब पूर्व क्रिकेटर ही बन सकेंगे टीम इंडिया के मैनेजर

Updated: Wed, Jul 05 2017 12:58 IST

5 जुलाई,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) जल्द ही टीम इंडिया के मैनेजर पद के लिए आवेदन मांग सकता है। बोर्ड से जुड़े सूत्रों की मानें तो अब इस पद के लिए केवल पूर्व क्रिकेटर की आवेदन दे सकेंगे।  इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के अनुसार इंटरनेशनल क्रिकेट या फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल चुका खिलाड़ी ही इस पद के लिए आवेदन दे सकता है।

बोर्ड से जुड़े सूत्र ने कहा कि " अब फर्स्ट क्लास या इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके क्रिकेटर ही मैनेजर बन सकेंगे। हमनें इसे लेकर चर्चा की थी कि जिन्होंने पूर्व में मैनेजर के तौर पर अच्छा काम किया है वह दोबारा पद के लिए आवेदन दे सकते हैं। लेकिन हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि पूर्व क्रिकेट अच्छे मैनेजर साबित होंगे।  क्योंकि वे समझ सकते हैं कि खिलाड़ियों की ज़रूरतें क्या हैं ।वह पूर्व क्रिकेटर जो एसोसिएशन के किसी पद पर हैं वह भी मैनेजर के पद के लिए आवेदन दे सकते हैं औऱ अगर वह मैनेजर चुने जाते हैं तो उन्हें अपने पहले पद से इस्तीफा देना होगा।“  PICS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका  

इंडियन क्रिकेट टीम के मैनेजर के पद को पहले बीसीसीआई के अधिकारी ज्यादा अहमियत नहीं देते थे। लेकिन कोर्ट की ओर से बीसीसीआई का संचालन करने के लिए जबसे क्रिकेट प्रशासन समिति (सीओए) का गठन होने के बाद बोर्ड कई बड़े बदलाव कर रहा है। अब सीओए इस परंपरा को बदलने के मूड में है।

विराट कोहली और अनिल कुंबले का विवाद सुर्खियों में आने के बाद टीम इंडिया के मैनेजर का रोल लाइमलाइट में आया। प्रशासक समिति इस विवाद भारतीय टीम के मैनेजर से रिपोर्ट भी मांगी थी, लेकिन उन्हें मिली नही।   ये भी पढ़ें: भारत के खिलाफ T20 के लिए वेस्टइंडीज टीम का एलान, क्रिस गेल समेत कई खतरनाक खिलाड़ी शामिल

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें