2019 वर्ल्ड कप के लिए वेस्टइंडीज टीम में लौटेंगे ये 4 खतरनाक खिलाड़ी!

Updated: Wed, Jul 25 2018 11:28 IST
Cricket West Indies hand ODI lifeline to Narine,Pollard and Bravo brothers (Google Search)

सेंट लूसिया, 25 जुलाई (CRICKETNMORE)| ड्वायन ब्रावो और उनके भाई डैरेन ब्रावो के अलावा केरन पोलार्ड, सुनील नरेन वेस्टइंडीज की राष्ट्रीय टीम में वापसी कर सकते हैं। खिलाड़ियों और क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) के बीच हुई चर्चा में इस बात के संकेत मिले हैं कि यह सभी अगले साल इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप का हिस्सा हो सकते हैं।

वेबसाइट ईएसीपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, सीडब्ल्यूआई ने फैसला किया है कि वो अपने 50 ओवरों के टूर्नामेंट सुपर-50 को फरवरी-2019 के बजाए इसी साल अक्टूबर में आयोजित कराएगा। इसका मतलब है कि सुपर-50 टूर्नामेंट और बाकी देशों में होने वाली टी-20 लीगों के बीच समय होगा। 

इसी कारण यह खिलाड़ी सुपर-50 टूर्नामेंट में खेल विश्व कप टीम के लिए दावेदारी पेश कर सकेंगे। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

 

 

सीडब्ल्यूआई का नियम है कि जो खिलाड़ी घरेलू टूर्नामेंट में खेलेंगे वही राष्ट्रीय टीम में चयन के हकदार होंगे। कई वर्षो से यह खिलाड़ी अपने देश के घरेलू टूर्नामेंट में नहीं खेले हैं क्योंकि इन सभी ने बाकी देशों की टी-20 लीग में खेलने को प्राथमिकता दी थी। 

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने सीडब्ल्यूआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जॉनी ग्रेव के हवाले से लिखा है, "कुल मिलाकर ब्रावो बंधुओं, नरेन और पोलार्ड को यह संदेश दिया गया है कि आप आएं और सुपर-50 टूर्नामेंट में खेलें ताकि मुख्य चयनकर्ता कर्टनी ब्राउन की चयनसमिति सभी खिलाड़ियों को चयन के लिए परख सके।"

उन्होंने कहा, "इनके आने से न सिर्फ लीग का स्तर बढ़ेगा बल्कि चयन समिति को भी चयन के लिए माथापच्ची करनी पड़ेगी।"

ब्राउन ने कहा कि वह इन खिलाड़ियों को लीग में खेलता देखने के लिए तैयार हैं।
 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें