इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी
11 अगस्त, लंदन (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने कमाल का खेल दिखाया और 55 रन बनाए। जॉनी बेयरस्टो का यह टेस्ट क्रिकेट में 9वां पचास है। जॉनी बेयरस्टो ने मोईन अली के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 93 रन की पार्टनरशिप की जो बेहद ही अहम रही। इंग्लैंड की टीम का एक समय 5 विकेट केवल 110 रन पर गिर गए थे।
इंग्लैंड के ऑल राउंडर मोइन अली ने भी आज शानदार बल्लेबाजी की और अपने टेस्ट करियर का तीसरा टेस्ट शतक जमाया। शतक जमाते ही मोइन अली किंग्सटन ओवर के मैदान पर नंबर 7 पर बल्लेबाजी करते हुए शतक जमाने वाले इंग्लैंड के केवल दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले साल 1938 के ऐशेज सीरीज में जोए हार्डस्टाफ ने ऐसा कारनामा इस मैदान पर किया था।
जॉनी बेयरस्टो ने अपने 9वें अर्धशतक के दौरान एक अनोखा रिकॉर्ड बना लिया। जॉनी बेयरस्टो इंग्लैंड के तरफ से अकेले विकेटकीपर बल्लेबाज बने जिन्होंने 3 दफा पाकिस्तान के खिलाफ 50 या उससे ज्यादा का स्कोर खड़ा किया। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में किसी इंग्लैंड विकेट कीपर के द्वारा किया गया यह एक मात्र कारनामा है।
इसके अलावा जॉनी बेयरस्टो दुनिया के ऐसे तीसरे विकेटकीपर बल्लेबाज हैं जिन्होंने एक साल के कैंलेंडर ईयर में 900 या 900 से ज्यादा टेस्ट रन बनाए हों। जिम्बाब्वे के एंडी फ्लावर के नाम साल 2000 में 1045 रन था तो वहीं दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के धमाकेदार खिलाड़ी एबी डिविलियर्स हैं जिनके नाम साल 2013 में 933 रन दर्ज हुए थे।
इसके अलावा मोइल अली और जॉनी बेयरस्टो ने आज पहले दिन इंग्लैंड के लिए छठे विकेट के लिए 93 रन की पार्टनरशिप करी जिससे अंतिन 15 पारियों में यह 9वीं बार हुआ जब टेस्ट क्रिकेट में छठे विकेट के लिए 50 या उससे रन की पार्टनरशिप हुई।
इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कप्तान एलिस्टियर कुक ने 35 रन बनाए तो साथ ही जो रूट केवल 26 रन बनाकर आउट हुए। जो रूट और कुक के आउट होते ही इंग्लैंड की पारी पूरी तरह से लड़खड़ा गई और 5 विकेट केवल 110 रन पर गिर गए थे। मोइन अली और बेयरस्टो ने पारी को संभाला। बेयरस्टो छठे विकेट के रूप में टीम के स्कोर 203 रन पर आउट हुए। इसके बाद इंग्लैंड के वोक्स ने किफायती पारी खेली और 46 रन का योगदान दे पाए।
इंग्लैंड के गेंदबाज स्टुअर्ट बॉर्ड आज बिना खाता खोले आउट हो गए। इंग्लैंड के तरफ से बॉर्ड टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले खिलाड़ी की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। बॉर्ड अबतक 20 दफा बिना कोई रन बनाए आउट हुए हैं। बॉर्ड के साथ इस लिस्ट में आथर्टन, हार्मिसन और पनेसर भी शामिल हैं।
इन चारों बल्लेबाजों के अलावा कोई भी इंग्लिश बल्लेबाज जमकर नहीं खेल पाया। पाकिस्तान के तरफ से गेंदबाजी में सौहेल खान ने 4 विकेट चटकाए तो आमिर को 2 विकेट मिला। वहाव रियाज ने भी कमाल किया और 3 विकेट झटके।