बांग्लादेश विश्व कप क्वार्टर फाइनल मैच की जांच करने का आश्वासन दिया है।

Updated: Sat, Apr 04 2015 06:04 IST

ढाका/नई दिल्ली, 04 अप्रैल (CRICKETNMORE) बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने दावा किया है कि उनके बोर्ड द्वारा आधिकारिक शिकायत दर्ज करने पर आईसीसी ने भारत-बीसीबी के अध्यक्ष नजमुल हसन ने कहा कि आईसीसी के सीईओ डेविड रिचर्डसन ने यह वादा किया।


जरूर पढ़े⇒सईद अजमल की बांग्लादेश दौरे के लिये पाकिस्तानी टीम में वापसी

गौरतलब है कि विश्व कप क्वार्टर फाइनल में भारत ने बांग्लादेश को 109 रनों से हराया था और इस मैच में अंपा‍यरों के निर्णय को लेकर विवाद हुआ था। रूबेल हुसैन की एक फुलटॉस गेंद को नोबॉल करार दिया गया था, इस पर रोहित शर्मा ने कैच थमा दिया था। इसे कमर से ज्यादा की ऊंचाई के आधार पर नोबॉल दिया गया था, लेकिन यह निर्णय संदिग्ध लग रहा था। इस निर्णय पर थर्ड अंपायर की मदद नहीं ली गई थी।

इसके बाद बांग्लादेश की पारी के दौरान महमदुल्लाह का कैच शिखर धवन ने बाउंड्री लाइन पर तीसरे प्रयास में लपका था, इसमें कुछ साफ नहीं हो पा रहा था कि उनके पैर ने सीमा रेखा को छुआ था या नहीं। हसन ने कहा कि रिचर्डसन ने आश्वस्त किया कि आईसीसी इस पूरे मैच का आकलन करेगा। बीसीबी ने यह शिकायत की थी कि इस मैच में उपलब्ध तकनीक का उपयोग नहीं किया गया, उनका सीधे-सीधे भारत के खिलाफ कोई आरोप नहीं है।
एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें