इंग्लैंड सीरीज में भारत के पास दुनिया की नंबर 1 वनडे टीम बनने का मौका, करना होगा ये कारनामा

Updated: Tue, Jul 10 2018 15:55 IST
ICC ODI ranking (Google Search)

10 जुलाई,(CRICKETNMORE)। भारत इस समय आईसीसी वनडे रैकिंग में 48 मैच के बाद 122 रेटिंग पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर हैं। वहीं इंग्लैंड की टीम 45 वनडे मैचों में 126 पॉइंट्स के साथ रैकिंग में टॉप पर है।

भारत और इंग्लैंड के बीच 12 जुलाई को नॉटिंघम में तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। इस सीरीज में टीम इंडिया की निगाहें दुनिया की नंबर 1 वनडे टीम बनने पर होगी। 

रोहित शर्मा की वाइफ रितिका हैं बहुत ही प्यारी, देखें PHOTOS

अगर कोहली एंड कंपनी को नंबर 1 रैकिंग हासिल करनी है तो उसे वनडे सीरीज के तीनों मैच जीतने होंगे। अगर टीम हेंडिग्ले और लॉर्ड्स मे खेले जाने वाले पहले दो वनडे मैच जीत लेती है तो वह नंबर बन जाएगी। लेकिन इसे बरकरार रखने के लिए उसे तीसरे मैच में हर हाल में जीत हासिल करनी होगी। 

 

बता दें कि इंग्लैंड की टीम वनडे फॉर्मेट में बेहतरीन फॉर्म में है। हाल मे उसने वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 5-0 से हराया है और वनडे सीरीज का सबसे बड़ा स्कोर 481 रन बनाए। ऐसे में भारत को मेजबानी टीम को हराना आसान नहीं रहेगा। 

भारत ने इससे पहले अपना आखिरी वनडे फरवरी 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था। 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें