CT17: भारत-श्रीलंका मुकाबले में बना 46 साल के वन डे इतिहास का सबसे बड़ा रिकॉर्ड

Updated: Thu, Jun 08 2017 15:53 IST
India- Sri Lanka playing 150th ODI match, Most ODIs between 2 teams: ()

8 जून, लंदन (CRICKETNMORE)। भारत औऱ श्रीलंका के बीच केनिंग्टन ओवल में जारी चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले की शुरूआत के साथ वन डे इटंरनेशनल क्रिकेट में एक रिकॉर्ड बन गया। 

भारत और श्रीलंका वन डे क्रिकेट में एक दूसरे के खिलाफ सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली टीमें बन गई हैं। आज भारत-श्रीलंका के बीच 150वां वन डे खेला जा रहा है। इस मुकाबले से पहले श्रीलंका के खिलाफ खेले गए 149 मैचों में भारत ने 83 मैचों में जीत हासिल की है और 54 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा 1 मुकाबला टाई रहा औऱ 11 बेनतीजा रहे।  PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

भारत औऱ श्रीलंका के बीच पहला वन डे मैच 1979 वर्ल्ड कप के दौरान मैनचेस्टर में खेला गया था जिसमें श्रीलंका ने जीत हासिल की थी।

इस मामले में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान और श्रीलंका की टीम है। पाकिस्तान और श्रीलंका ने एक दूसरे के खिलाफ अब तक 147 वन डे मैच खेले हैं।   PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

एक दूसरे के खिलाफ सबसे ज्यादा वन डे मैच

टीमें मैच
भारत VS श्रीलंका 150
पाकिस्तान VS श्रीलंका 147
ऑस्ट्रेलिया VS वेस्टइंडीज 139
ऑस्ट्रेलिया VS इंग्लैंड 136
ऑस्ट्रेलिया VS न्यूजीलैंड 136
पाकिस्तान VS वेस्टइंडीज 133
भारत VS पाकिस्तान 128
भारत VS ऑस्ट्रेलिया 123
भारत VS वेस्टइंडीज 116

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें