विराट कोहली महारिकॉर्ड बनाने से 76 रन दूर, IPL इतिहास में एक भी खिलाड़ी नहीं कर पाया ऐसा
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के पास शनिवार (18 मई) को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होने वाले आईपीएल 2024 के मुकाबले में आईपीएल 2024 के मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
कोहली अगर इस मैच में 76 रन बना लेते हैं तो…
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के पास शनिवार (18 मई) को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होने वाले आईपीएल 2024 के मुकाबले में आईपीएल 2024 के मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
कोहली अगर इस मैच में 76 रन बना लेते हैं तो आईपीएल में 8000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। उन्होंने इस टूर्नामेंट मे 250 मैच की 242 पारियों में 7924 रन बनाए हैं। आईपीएल में रन के मामले में कोई भी कोहली के आसपास नहीं है।
मौजूदा सीजन में कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। उन्होंने 13 पारियों में 66.10 की औसत से 661 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और पांच अर्धशतक जड़े हैं।
बता दें कि प्लेऑफ के चौथे और आखिरी स्थान के लिए चेन्नई सुपर किंग्स औऱ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच शनिवार को टक्कर होगी। आरसीबी के लिए प्लेऑफ का गणित बिल्कुल साफ है। मान लीजिए अगर आरसीबी 200 रन बनाती है तो उसे चेन्नई को 18 रन से हराना होगा। अगर आरसीबी लक्ष्य का पीछा करती है तो 18.1 ओवर में जीत हासिल करनी होगी।