IND vs ENG: टीम इंडिया को बड़ा झटका, इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर हुआ ये खिलाड़ी
6 अगस्त,(CRICKETNMORE)। एजबेस्टन में खेले गए पहले टेस्ट में मेजबान इंग्लैंड से 31 रनों हारकर टीम इंडिया पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से पिछड़ गई है। सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 9 अगस्त से एतेहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।
हालांकि इस महत्वपूर्ण मुकाबले में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हिस्सा नहीं ले पाएंगे, क्योंकि वह चोट से पूरे तरह से नहीं उभर पाए हैं।
दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
क्रिकेट नेक्स्ट में छपी खबर के अनुसार बुमराह को 100 प्रतिशत फिटनेस हासिल करने में थोड़ा और वक्त लगेगा। हालांकि टेस्ट टीम का एलान करते हुए बीसीसीआई ने कहा था कि बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच तक फिट हो जाएंगे।
बता दें कि जून में आयरलैंड के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच के दौरान बुमराह के बांए हाथ में चोट लग गई थी। वह फिलहाल नेट्स में प्रैक्टिस कर रहे हैं।
इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार पहले ही शुरूआत के तीन टेस्ट मैचों से बाहर हो गए हैं।
पहले 3 टेस्ट के लिए भारतीय टीम:
विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, दिनेश कार्तिक, कुलदीप यादव, हार्दिक पांड्या, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, करुण नायर, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, जसप्रित बुमराह , ईशांत शर्मा, मोहम्मद शामी