आईपीएल 2018 से बाहर हुए दिल्ली डेयरडेविल्स के गेंदबाज कागिसो रबाडा, 3 महीने रहेंगे क्रिकेट से दूर
नई दिल्ली, 5 अप्रैल (CRICKETNMORE)| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण की तैयारियों में जुटी दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम को गुरुवार को बड़ा झटका लगा है। उसके गेंदबाज कगीसो रबाडा चोटिल होने के कारण तीन माह के लिए मैदान से बाहर हो गए हैं। चोटिल होने के कारण अब रबाडा डेयरडेविल्स के लिए मैदान पर नहीं उतर पाएंगे। उनकी अनुपस्थिति के कारण दिल्ली की गेंदबाजी सबसे अधिक प्रभावित होगी।
रबाडा को दिल्ली की टीम ने इस साल जनवरी में हुई नीलामी में 4.2 करोड़ रुपये (646,000 अमेरिकी डॉलर) में खरीदा था, लेकिन पीठ की मांस-पेशियों में खिंचाव की समस्या ने रबाडा को आईपीएल से बाहर कर दिया है।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
जोहानसबर्ग में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के दौरान रबाडा ने पीठ में दर्द की शिकायत की थी और इस कारण ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में केवल आठ ओवरों तक गेंदबाजी की। पीठ के स्कैन से उनकी चोट का पता चला।
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के प्रबंधक मोहम्मद मोसाजी ने कहा, "कगीसो को पीठ की मांस-पेशियों में खिंचाव की समस्या है। इस कारण वह तीन माह के लिए क्रिकेट जगत से बाहर हो गए हैं। वह रिहेबिलिटेशन में जाएंगे, ताकि श्रीलंका के खिलाफ जुलाई में खेली जाने वाली सीरीज के लिए टीम में वापसी कर सकें।"