चेन्नई सुपर किंग्स से टक्कर के लिए किंग्स इलेवन पंजाब के प्लेइंग XI का एलान, हुए 2 बड़े बदलाव
पुणे, 20 मई (CRICKETNMMORE)| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में किंग्स इलेवन पंजाब आज महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उतरेगी।
इस मैच में चेन्नई को हराकर पंजाब अपनी प्लेऑफ में जाने की उम्मीदों को जिंदा रखना चाहेगा। एबी डी विलियर्स की वाइफ हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
बता दें कि अगर पंजाब को प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करना है तो उसे चेन्नई को 53 या उससे ज्यादा रन से हराना होगा। या फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए 13.4 ओवर में जीत हासिल करनी होगी।
बेहतरीन शुरआत के बाद पंजाब की टीम राह भटक गई है और अब उसे अंतिम चार में जाने के लिए अपने आखिरी लीग मैच में हर हाल में जीत ही चाहिए।
पंजाब के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने पूरे सीजन में शानदार बल्लेबाजी की है। क्रिस गेल ने उनका कुछ साथ जरूर दिया था लेकिन अब उनका बल्ला भी शांत ही हो गया।
आरोन फिंच, मार्कस स्टोइनिस, मयंक अग्रवाल, युवराज सिंह मध्यम क्रम को संभालने में विफल रहे हैं। करुण नायर ने जरूर टीम की जिम्मेदारी ली है लेकिन बीते दो मैचों में वो भी शांत रहे हैं।
गेंदबाजी में टीम का आक्रमण मुजीब उल रहमान के बिना अधूरा है। हालांकि कप्तान ने अश्विन ने जिम्मेदारी ली है लेकिन दूसरे छोर से सफल नहीं हो पाए हैं। तेज गेंदबाजों में सिर्फ एंड्रयू टाई ही अपना प्रभाव छोड़ सके हैं।
किंग्स इलेवन पंजाब: केएल राहुल (विकेटकीपर), क्रिस गेल, आरोन फिंच, युवराज सिंह / करुण नायर, मनोज तिवारी, मार्कस स्टोइनिस / मुजीब उर रहमान, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), एंड्रयू टाई, मोहित शर्मा, अंकित राजपूत