भारत ने आयरलैंड को 8 विकेट से हराया

Updated: Mon, Mar 09 2015 16:39 IST

10 मार्च/हैमिल्टन (CRICKETNMORE) । भारत के खिलाफ मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की टीम 259 सिमट गई। कप्तान विलियम पोर्टरफील्ड और पॉल स्टर्लिंग की जोड़ी ने आयरलैंड को अच्छी शुरूआत दी और पहले विकेट के लिए 89 रन जोड़े। पोर्टरफील्ड ने 93 गेदों में 67 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली औऱ स्टर्लिंग ने 41 गेंदों में 42 रन बनाए। 

एड जॉइस और स्टर्लिंग के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए नियाल ओ ब्रायन ने कप्तान पोर्टरफील्ड ने 75 गेंदों में 7 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 75 रन की पारी खेली। नियाल के अलावा जॉर्ज डोक्रेल्ल ने 24 रन की पारी। आयरिश की टीम के अन्य बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए।  

भारत के लिए आर अश्विन औऱ मोहम्मद शमी न दो-दो, और रविंद्र जडेजा,मोहित शर्मा,उमेश यादव और सुरेश रैना ने एक-एक विकेट लिया। 

भारत पहले ही लगातार 4 जीत के साथ क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुकी है। जबकि आयरलैंड को क्वार्टर फाइनल में प्रवेश के लिए आज भारत को हराना होगा। 


लाइव स्कोर : भारत बनाम आयरलैंड


टीम (अंतिम ग्यारह खिलाड़ी):

भारत : रोहित शर्मा , शिखर धवन , विराट कोहली , अजिंक्या रहाने , सुरेश रैना , एम एस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान) , रवींद्र जडेजा , र अश्विन , मोहम्मद शमी , मोहित शर्मा , उमेश यादव

आयरलैंड : विलियम पोर्टरफील्ड (कप्तान) , पॉल स्टर्लिंग , एड जॉइस , नियाल ओ ब्रायन , एंडी बॉलबर्नी , गैरी विल्सन (विकेटकीपर) , केविन ओ ब्रायन , जॉन मूनी , स्टुअर्ट थॉम्पसन , जॉर्ज डोक्रेल्ल , एलेक्स क्यूसैक

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें