जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम घोषित, अंजिक्या रहाणे होंगे कप्तान

Updated: Mon, Jun 29 2015 05:37 IST

29 जून, मुंबई (CRICKETNMORE) । जुलाई में होने वाले जिम्बाब्वे दौरे के लिए आज भारतीय टीम का एलान किया जाएगा। भारतीय टीम इस दौरे में तीन वन डे और दो टी-ट्वंटी मुकाबले खेलेगी। आगे के व्यस्त कार्यक्रम के चलते कप्तान धोनी, विराट कोहली और आर अश्विन को आराम दिया जा सकता है। 

अगर धोनी और विराट को इस सीरीज में आराम दिया जाता है तो टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी सुरेश रैना या रोहित शर्मा को दी जा सकती है। इसले अलावा अश्विन की गैरमौजूदगी में हरभजन सिंह या परवेज रसूल की टीम में वापसी हो सकती है। घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे रॉबिन उथप्पा को भी इस सीरीज में मौका दिया जा सकता है। हालांकि मुख्य चयनकर्ता संदीप पाटिल ने कहा है कि अभी तक किसी भी खिलाड़ी ने चयन समिति से आराम देने की गुजारिश नहीं करी है। 

गौरतलब है कि जिम्बाब्वे के खिलाफ भारतीय टीम अपना पहला वन डे मैच 10 जुलाई को खेलेगी। 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें