साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराया

Updated: Fri, Mar 04 2016 21:22 IST

4 मार्च, डरबन (Cricketnmore): डेविड मिलर के शानदार अर्धशतक और फाफ डु प्लेसिस की पारी की बदौलत पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। 

 


 
पूरा स्कोर कार्ड

टॉस: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया

वैन्यू: किंग्समीड, डरबन

ऑस्ट्रेलिया की पारी: टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए।  ऑस्ट्रेलिया के लिए आरोन फिंच ने 40 और मिचेल मार्श ने 35 रन की पारी खेली। साउथ अफ्रीका के लिए इमरान ताहिर ने तीन, और कागिसो रबाडा और डेविड वीज ने दो-दो विकेट लिए।

साउथ अफ्रीका की पारी: साउथ अफ्रीका ने 4 गेंद बाकी रहते हुए सात विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाकर मैच जीत लिया। 35 गेंदों में 3 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 53 रन की पारी खेलकर डेविड मिलर मैच के हीरो बने। उनके अलावा फाफ डु प्लेसिस ने 40 रन की पारी खेली। 
ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन कल्टर नाइल ने 29 रन देकर तीन विकेट लिए। मिचेल मार्श और एंड्रयू टाई ने एक-एक विकेट लिया। 

मैन ऑफ द मैच: डेविड मिलर

टीम अंतिम ग्यारह:
ऑस्ट्रेलिया: आरोन फिंच, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर (कुलपति), ग्लेन मैक्सवेल, मिच मार्श, पीटर Nevill, जॉन हेस्टिंग्स, एडम Zampa, नाथन कोल्टर नील, एंड्रयू टाए।

साउथ अफ्रीका: क्विंटन डि काक (विकेटकीपर), एबी डिविलियर्स, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), जेपी डुमिनी, रिली रोसो, डेविड मिलर, डेविड वाइज, क्रिस मॉरिस, काइल एबोट, कागिसो रबाड़ा, इमरान ताहिर

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें