IPL: विराट कोहली के गुस्से की कारण आरसीबी के इस खिलाड़ी को लगी कड़ी फटकार
बेंगलुरू, 18 मई (CRICKETNMORE)| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के गेंदबाज टिम साउदी को आईपीएल की आचार सहिता के उल्लंघन के लिए फटकार लगाई गई है। आईपीएल मीडिया की ओर से शुक्रवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिए इसकी जानकारी दी गई।
एबी डी विलियर्स की वाइफ हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में गुरुवार रात सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए आईपीएल के 11वें संस्करण के 51वें मैच के दौरान साउदी को आचार सहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया।
विज्ञप्ति में कहा गया, "साउदी को खिलाड़ियों के लिए जारी नियमों के तहत 2.1.8 के लेवल-1 नियम का दोषी पाया गया है। उनकी टीम के अधिकारियों ने इसे मंजूर कर लिया है।"
गौरतलब है लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने उमेश यादव द्वारा डाले गए पारी के तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर डीप स्क्वायर लेग पर हवा में शॉट खेला। जिस पर साउदी ने डाइव लगाकर बेहतरीन कैच लपका।
फील्ड अंपायर ने आउट का करार देकर फाइनल फैसले के लिए थर्ड अंपायर की मदद मांगी। थर्ड अंपायर ने प्रत्यक्ष प्रमाण ना होने के चलते हेल्स को नॉटआउट करार दे दिया। इस फैसले पर साउदी ने असंतोष जाहिर किया और कप्तान विराट काफी गुस्से में नजर आए। इस मामले में ही साउदी को फटकार पड़ी है।