उमेश यादव बोले, विराट कोहली के लगातार अच्छा प्रदर्शन ना करने से RCB आईपीएल से हुई बाहर
20 मई,(CRICKETNMORE)। विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल 2018 से बाहर हो गई है। शनिवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेला गए मुकाबले में उसे हार का सामना करना पड़ा।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PHOTOS
आरसीबी के लिए इस साल गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन कई स्टार बल्लेबाज कुछ कमाल नहीं कर सके। विराट कोहली और एबी डी विलियर्स के अलावा कोई औऱ बल्लेबाज खास कमाल नहीं कर सके। कोहली ने 14 मैचों में 530 रन, वहीं डी विलियर्स ने 11 मैचों मे 480 रन बनाए।
बैंगलोर के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने आईपीएल से बाहर होने का कारण कप्तान विराट कोहली के लगातार अच्छे प्रदर्शन ना करने को बताया।
उमेश ने कहा कि, “ वह (कोहली) एक महान बल्लेबाज हैं लेकिन दुर्भाग्यवश इस सीजन ज्यादा रन नहीं बना सके। जब उनके जैसा बल्लेबाज जल्दी आउट हो जाता है तो उससे बाकी बल्लेबाजी पर दबाव बहुत बढ़ जाता है।”
गौरतलब है कि उमेश ने इस साल गेंदबाजी में बहुत शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 14 मैचों में 20 विकेट हासिल किए औऱ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं।