5 ऐसे क्रिकेटर जो 2021 में अपने प्रदर्शन से मचा सकते हैं धमाल, 2 खिलाड़ी भारत के
साल 2020 में कोरोना के कारण बहुत कम क्रिकेट मैच हुए। हालांकि जितनी भी हुए उसमें कई खिलाड़ियों ने अपनी शानदार गेंदबाजी व बल्लेबाजी से सबका दिल जीता। आने वाले साल के टी-20 वर्ल्ड कप के अलावा, आईपीएल और कई और बड़ी सीरीज होने वाली है ऐसे में सभी टीमें अभी से ही कमर कस रही है। कई खिलाड़ी अपने खराब प्रदर्शन को पीछे छोड़कर अच्छा करने की कोशिश करेंगे। देखा जाए तो 2020 में भी कई खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और 2021 में भी उनसे ऐेसे ही धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
आज हम जानेंगे ऐसे पांच क्रिकेटरों के नाम को जो साल 2021 में भी क्रिकेट के मैदान पर अपना दबदबा बनाकर रखेंगे।
5) सैम कुरेन
इंग्लैंड के इस युवा ऑलराउंडर ने हाल ही में यूएई में हुए 13वें आईपीएल संस्करण में ढ़ेरों सुर्खियों बटोरीं। कुरेन इस साल महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में थे और उन्होंने बल्ले से तेजी से रन बनाने का आलवा शुरुआत के ओवरों में टीम के लिए विकेट भी चटका दिए। इसके अलावा कुरेन एक शानदार फील्डर है।
यह खिलाड़ी फिलहाल इंग्लैंड के तीनों फॉरमेट की क्रिकेट टीम में शामिल है और अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में भी वह इंग्लैंड की तरफ से बतौर ऑलराउंडर अपनी दावेदारी पेश भी पेश करेंगे।
4) डेविड मलान
लिमिटेड ओवर क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए टॉप ऑर्डर में डेविड मलान ने ढ़ेरों रन बनाए है। फिलहाल वह आईसीसी की टी-20 बल्लेबाजी रैंकिंग में पहले स्थान पर मौजूद है। उन्होंने इंग्लैंड के लिए केवल 19 मैच ही खेले है और इस तरह की उपलब्धि होना बड़ी बात है।
मलान ने साल 2017 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ डेब्यू किया था और तब उन्होंने मोर्ने मोर्कल, क्रिस मॉरिस और ताहिर जैसे गेंदबाजों के सामने बल्लेबाजी करते हुए 44 गेंदों में 78 रनों की पारी खेली थी।
साल 2021 में टेस्ट क्रिकेट में ना सही लेकिन वनडे और टी-20 में मलान इंग्लैंड से फिर अपनी चमक बिखेरेंगे।
3) हार्दिक पांड्या
इसमें कोई दो राय नहीं है कि हार्दिक पांड्या भारत की ओर से वर्तमान में सबसे बड़े ऑलराउंडर है। जहां वनडे में इनका स्ट्राइक रेट 115 के आसपास है तो वहीं टी-20 में यह बढ़कर 150 के पार चला जाता है।
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बीते टी-20 सीरीज में बल्ले से जबरदस्त प्रदर्शन करने के लिए पांड्या को मैन ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला था।
आईपीएल में भी उन्होंने मुंबई इंडियंस की तरफ से इस बार 178 के स्ट्राइक रेट से कुल 281 रन बनाए थे।
भारत को 2021 में कई बड़े टूर्नामेंट खेलने है और ऐसे में पांड्या टीम के लिए बड़े हथियार साबित होंगे।
2) स्टीव स्मिथ
वर्तमान में अगर टेस्ट क्रिकेट में कोई सबसे शानदार बल्लेबाज है तो वह ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ही है। क्रिकेट के इस बड़े क्रिकेट फॉरमेट में स्मिथ ने कई बेजोड़ पारियां खेली है जिससे अब उनकी गिनती टेस्ट के दिग्गजों में होती है।
स्मिथ ने 2020 में बहुत कम मुकाबलें खेले है इसके बावजूद वह आईसीसी की टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में पहले स्थान पर मौजूद है।
2021 में भी स्टीव स्मिथ बल्ले से कुछ ऐसा ही धमाल करेंगे और जिस तरह की फॉर्म से वह गुजर रहे है उससे ऑस्ट्रेलिया को बड़ा फायदा होगा।
1) विराट कोहली
वर्तमान में वर्ल्ड क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों की बात हो और उसमें विराट कोहली का नाम ना आए ऐसा हो ही नहीं सकता।
कोहली ने पिछले साल की तरह इस साल भी अपने नाम कई रिकॉर्ड बनाए है। हालांकि 12 सालों में इस साल पहली बार ऐसा हुआ जब कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में एक भी शतक नहीं जमाया हो।
साल 2020 में कोहली का उच्चतम स्कोर 89 रना रहा जो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच में बनाए थे।।
अगले साल आईसीसी के कुछ बड़े टूर्नामेंट होंगे। ऐसे में विराट कोहली ना सिर्फ कप्तानी में बल्कि बल्ले से भी बेहतरीन प्रदर्शन करने को तैयार है।