देखें IPL 2018 के 5 सबसे तेज अर्धशतक, तीसरे नंबर पर चौंकाने वाला नाम
इंडियन प्रीमियर लीग 2018 में कई धमाकेदार पारियां देखने को मिली हैं। बड़े स्टार उम्मीद के खिलाफ प्रदर्शन नहीं कर पाए लेकिन कई बल्लेबाजों ने तूफानी पारियां खेली। आइए जानते हैं आईपीएल 2018 में सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों के बारे में।
केएल राहुल
किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते हुए केएल राहुल ने आईपीएल 2018 में सबसे तेज अर्धशतक बनाया। यही नहीं वह इस लीग के इतिहास का भी सबसे तेज अर्धशतक है। दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ हुए मुकाबले में 167 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राहुल ने 14 गेंदों में अर्धशतक बनाया था। अपनी इस पारी में उन्होंने चार चौके और चार छक्के जड़े थे।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
इशान किशन
मुंबई इंडियंस के युवा बल्लेबाज इशान किशन ने आईपीएल 2018 का दूसरा सबसे तेज अर्धशतक बनाया है। इशान ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सिर्फ 17 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था। इस दौरान उन्होंने 21 गेंदों में छह छक्कों औऱ पांच चौकों की मदद से 62 रन की पारी खेली थी।
सुनील नारायण
जॉस बटलर
सैम बिलिंग्स