एशेज के रिकॉर्ड्स
8 जुलाई 2015 कार्डिफ में इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मैच से एशेज की प्रतिष्ठा की लड़ाई शुरू हो जाएगी। आइए एक नजर डालते हैं 130 साल से भी ज्यादा समय से चली आ रही एशेज सीरीज के खास रिकॉर्ड्स पर.....
क्रिकेट की दुनिया के चिर प्रतिद्वंदी ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच अब तक कुल 336 टेस्च मैच खेले गए हैं जिममें से ऑस्ट्रेलिया ने 138 मैच जीते हैं जबकि इंग्लैंड के हिस्से में 105 जीत आई हैं औऱ 93 मैच बेनतीजा रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया का जीत प्रतिशत – 41.07 प्रतिशत
इंग्लैंड का जीत प्रतिशत – 31.25 प्रतिशत
एशेज सीरीज का प्रथम टेस्ट मैच 28 अगस्त 1882 को कैनिंग्टन ओवल मे खेला गया था। इस एकमात्र टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 7 रन से हरा दिया। यह वही टेस्ट था जो एशेज सीरीज की शुरूआत की वजह बना।
एशेज सीरीज में अब तक कुल 320 टेस्ट मैच खेले गए हैं जिसमें से ऑस्ट्रेलिया ने 128 मैच जीते हैं और इंग्लैंड ने 103 मुकाबलों मे जीत हासिल करी है। जबकि 89 मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हुए हैं।
ऑस्ट्रेलिया की धरती पर एशेज के 175 टेस्ट मैच खेले गए हैं जिसमें से 91 में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल करी है जबकि 57 मैचों में इंग्लैंड विजयी रहा है और 27 मैच बेनतीजा रहे हैं।
इंग्लैंड की धरती पर एशेज के 161 टेस्ट मैच खेले गए हैं जिसमें से इंग्लैंड 48 मुकाबले जीता है और ऑस्ट्रेलिया को 48 मैचों मे जीत मिली है और 66 मैच बेनतीजा रहे हैं।
अब तक एशेज में खेले गए 320 टेस्ट मैच इंग्लैंड औऱ ऑस्ट्रेलिया के 13 विभिन्न मैदानों में खेले गए हैं । जो इस प्रकार हैं......
मेलबर्न – 56 मैच, सिडनी – 53 मैच, ओवल- 36, लॉर्ड्स -35, एडिलेड -31 मैच, ओल्ड ट्रैफोर्ड – 28 मैच, हेंडिग्ले लीड्स – 24 मैच, ब्रिसबेन- 21 मैच, ट्रैंट ब्रिज- 20 मैच, पर्थ -13 मैच , शेफील्ड- 1 मैच , कार्डिफ – 1 मैच, डरहम -1 मैच
एशेज में कुल खेली गई सीरीज
एशेज में अब तक कुल 68 सीरीज खेली गई हैं जिसमें से 32 में ऑस्ट्रेलिया औऱ 31 में इंग्लैंड की टीम जीती है जबकि 5 सीरीज ड्रॉ रही है।
एशेज में सर्वाधिक टेस्ट मैच
ऑस्ट्रेलिया के सिड ग्रेगरी ने सबसे ज्यादा 52 टेस्ट मैच खेले हैं।
इंग्लैंड की तरफ से एम काउंड्री ने सबसे अधिक 43 टेस्ट खोले हैं।
जरूर पढ़ें : एशेज की शुरूआत की सच्ची कहानी
टीम का सर्वाधिक स्कोर
इंग्लैंड – 903/7, सन् 1938 में ओवल के मैदान पर
ऑस्ट्रेलिया – 729/6, सन् 1930 में लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर
सबसे कम स्कोर
ऑस्ट्रेलिया – 36 रन , सन् 1902 में बर्मिंघम में
इंग्लैंड – 45 रन, सन् 1887 मे सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में
सर्वाधिक मैच योग
1753 रन, 40 विकेट, सन् 1921 में एडिलेड के मैदान पर
1723 रन, 31 विकेट, सन् 1948 में लीड्स के मैदान पर
सबसे बड़ी जीत
इंग्लैंड, 1 पारी और 579 रन से सन् 1938 में ओवल में
ऑस्ट्रेलिया, 1 पारी 332 रन से सन् 1946 में ब्रिसबेन में
सबसे छोटी जीत
इंग्लैंड 2 रन से सन् 2005 में बर्मिंघम में
ऑस्ट्रेलिया 3 रन से सन् 1902 मे मैनेचेस्टर में
सर्वाधिक रन
ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी ने डॉन ब्रैडमैन ने 37 टेस्ट मैचों में 5028 रन बनाए हैं।
इंग्लैंड की तरफ से जेक होब्स ने 41 टेस्ट मैचों में 3636 रन बनाए हैं।
सर्वोच्च व्यक्गित स्कोर
इंग्लैंड के बल्लेबाज लेन हटन ने सन् 1938 में ओवल के मैदान पर 364 रन की पारी खेली थी जो एशेज के इतिहास की सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी है।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एशेज सीरीज के सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड महान डॉन ब्रैडमैन के नाम हैं। उन्होंने सन् 1930 में लीड्स के मैदान पर 334 रन की पारी खेली थी।
सर्वाधिक शतक
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डॉन ब्रैडमैन ने 37 टेस्ट मैचों में 19 शतक जड़े हैं।
इंग्लैंड की तरफ से जेक होब्स ने 41 टेस्ट मैचों में 12 शतक जमाए हैं।
एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन
एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के ड़ॉन ब्रैडमैन के नाम है। ब्रैडमैन एक सीरीज के 5 टेस्ट मैचों में 139.14 की औसत से 974 रन बनाए हैं।
इंग्लैंड की तरफ से एक सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी वाली डेमंड हैं। डेमंड ने 5 टेस्ट मैचों में 113.12 की औसत से 9025 रन बनाए हैं।
सर्वाधिक विकेट
एशेज सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के जादुई स्पिनर शेन वॉर्न के नाम हैं। वॉर्न में 36 टेस्ट मैचों में 195 विकेट लिए हैं।
इंग्लैंड की तरफ से एशेज में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ज हरफनमौला खिलाड़ी इयान बॉथम के पास है। बॉथम ने 36 टेस्ट मैचों में 148 विकेट लिए हैं।
पारी की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी
इंग्लैंड के गेंदबाज जिम लेकर के नाम एशेज में एक पारी में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड हैं। सन् 1956 में मैनचेस्टर में उन्होंने 51.2 ओवर में 53 रन देकर 10 विकेट लिए थे। लेकर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 10 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज थे।
आर्थर अल्फ्रेड मैले ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एक पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करी है। मैले ने सन् 1921 में मेलबर्न में खेले गए मैच में 47 ओवर मं 121 रन देकर 9 विकेट लिए थे।
एक मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी
एशेज के एक टेस्ट मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड इंग्लैंड के जिम लेकर के नाम हैं। उन्होंने 1956 में मैनचेस्टर में खेले गए टेस्ट में 68 ओवरों में 90 रन देकर 19 विकेट लिए थे।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एक मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड रॉबर्ट अर्नोल्ड लॉकयर मैसी के नाम हैं। मैसी ने 1972 में खेले गए लॉर्ड्स टेस्ट मैच में 60.1 ओवर में 137 रन देकर 16 विकेट लिए थे।
पारी में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट
इंग्लैंड के गेंदबाज सिडनी बनर्स के नाम पारी में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड है। बनर्स ने एशेज में 20 टेस्ट मैचों में 106 विकेट लिए हैं। जिसमें से 12 बार उन्होंने पारी में 5 विकेट लिए हैं।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एक पारी मे सर्वाधिक बार 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड टॉम एल्डरमेन का नाम है। एल्डरमेन ने 17 टेस्ट में 100 विकेट लिए हैं। जिसमें से 11 बार उन्होंने 5 विकेट लिए हैं।
मैच में सबसे ज्यादा बार 10 विकेट
एशेज में सर्वाधिक बार एक मैच में 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के फ्रेड स्पोफोर्थ के नाम है। स्पोफोर्थ ने 18 टेस्ट मैचो में 94 विकेट लिए हैं जिसमें से 4 बार उन्होंने 10 विकेट चटकाए हैं।
इंग्लैंड की तरफ से एशेज में सबसे ज्यादा बार 10 विकेट लेने का टी रिचर्ड्सन रिकॉर्ड है। रिचर्ड्सन ने 14 टेस्ट मैच में 88 विकेट लिए हैं जिसमें से 4 बार उन्होंने एक मैच में 10 विकेट लिए हैं।
एशेज में एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट
एक एशेज सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के जिम लेकर के नाम हैं। जिम लेकर ने 5 टेस्ट मैचों में 46 विकेट लिए हैं।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टॉम एल्डरमैन ने 6 टेस्ट मैचों में 43 विकेट लिए हैं।
(Cricketnmore.com)