LIVE मैच में भयंकर भड़के अल्जारी जोसेफ, अपने ही कप्तान से नाराज़ होकर चले गए मैदान से बाहर; देखें VIDEO

Updated: Thu, Nov 07 2024 10:17 IST
Alzarri Joseph Fight With Shai Hope

क्रिकेट के मैदान पर आपने विपक्षी खिलाड़ियों को आपस में भिड़ते हुए देखा ही होगा, लेकिन बीते बुधवार 6 नवंबर को वेस्टइंडीज और इंग्लैंड (WI vs ENG 3rd ODI) के बीच खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में कुछ ही अलग ही नज़ारा देखने को मिला। दरअसल, यहां वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज़ अल्जारी जोसेफ (Alzarri Joseph) अपने ही कप्तान शाई होप (Shai Hope) से बेहद नाराज़ हो गए और उन्होंने गुस्से में मैदान भी छोड़ दिया।

जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये घटना इंग्लैंड की इनिंग के चौथे ओवर में घटी। अल्जारी जोसेफ अपना दूसरा ओवर करने आए थे। यहां वो कप्तान शाई होप द्वारा लगाई फील्डिंग से खुश नहीं थे। उन्होंने ये पूरा ओवर मेडन डाला और इस दौरान चौथी बॉल पर इंग्लिश खिलाड़ी जॉर्डन कॉक्स को भी आउट किया। हालांकि इन सब के बावजूद उनकी नाराज़गी दूर नहीं हुई और पूरा ओवर करने के बाद वो गुस्से में मैदान छोड़कर पवेलियन लौट गए।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हो। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि अल्जारी जोसेफ कप्तान शाई होप को अपनी नाराज़गी भी जता रहे हैं। इसी बीच विकेट चटकाने के बाद भी को काफी गुस्सा करते हैं और फिर मैदान छोड़ देते हैं। हालांकि थोड़ी देर बाद वो वापस मैदान में वापस आ जाते हैं। यही वजह है ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

गौरतलब है कि तीसरे वनडे में अल्जारी जोसेफ ने इंग्लैंड के खिलाफ कमाल की बॉलिंग की। इस मैच में उन्होंने 10 ओवर में सिर्फ 45 रन दिए और 2 विकेट चटकाए। जोसेफ के अलावा मैथ्यू फोर्ड ने 3 विकेट, रोमारियो शेफर्ड ने 2 विकेट और रॉस्टन चेज ने एक विकेट चटकाया।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

कैरेबियाई गेंदबाज़ों के प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड की टीम 50 ओवर में सिर्फ 263 रन ही बना सकी जिसके जवाब में वेस्टइंडीज के लिए ब्रैंडन किंग (102) और कीसी कार्टी (128) ने सेंचुरी ठोकी और मेजबान टीम ने ये मुकाबला 43 ओवर में लक्ष्य हासिल करके 8 विकेट से जीत लिया। उन्होंने ये सीरीज भी 2-1 से अपने नाम की है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें