आंकड़ों के आइने में आईपीएल
सर्वश्रेष्ठ औसत : आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी औसत का रिकॉर्ड किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज डेविड मिलर के नाम हैं। मिलर ने अब तक आईपीएल में 34 मैच खेले हैं और 48.10 की औसत से 962 रन बनाए हैं। जिसमें केवल एक शतक शामिल हैं। वहीं आईपीएल में अपने तूफानी खेल के लिए विख्यात क्रिस गेल का बल्लेबाजी औसत 47.50 का है।
सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइक रेट : 2014 आईपीएल में अपने शानदार खेल से सबका दिल जीत लेने वाले खिलाड़ी ग्लैन मैक्सवैल आईपीएल में स्ट्राइक रेट के मामलें में सबसे आगे हैं । मैक्सवैल ने 21 मैचौं मे 594 रन बनाए हैं। जिसमें उनकी बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट 157.33 रही है। किंग्स इलेवन पंजाब की टीम में मैक्सवैल के साथ खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग भी इस लिस्ट में शामिल हैं। सहवाग 157.33 के स्ट्राइक रेट के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है।
सर्वाधिक छक्के : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाड़ी क्रिस गेल आईपीएल में गेंद को ग्राउंड से बाहर पहुंचाने के लिए मशहूर हैं । इसलिए वह इस बार आईपीएल में छक्कों का दोहरा शतक पूरा कर लेंगे। आईपीएल में छक्के मारनें के मामले में 192 छक्कों के साथ क्रिस गेल सबसे आगे हैं। उनके अलावा दूसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज सुरेश रैना (134 छक्के) और तीसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा हैं जिन्होंने 126 छक्के मारे हैं।
सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट : कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर औऱ दिल्ली डेयरडेविल्स के अमित मिश्रा के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड है। दोनो खिलाड़ी आईपीएल में 10-10 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं। गौतम अपनी टीम के ओपनिंग बल्लेबाज हैं और उन्होंने अब तक आईपीएल में 104 मैच खेले हैं जबकि मिश्रा गेंदबाज हैं और उन्होंने 86 मैच खेले हैं।
एक सीजन में सबसे ज्यादा रन : एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी बेंगलुरू के बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम ही है। क्रिस गेल ने आईपीएल 5 (2012) में 15 मैंचों में 61.08 की औसत औऱ 160.74 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 733 रन बनाए थे। इसके अगले ही सीजन में (आईपीएल 2013) चेन्नई सुपरकिंग्स के माइकल हसी ने गेल के 733 रन की पारी की बराबरी कर ली लेकिन उन्होंने यह रन 17 मैचों में बनाए थे।
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन : आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन का रिकॉर्ड सोहेल तनवीर के नाम है। 2008 आईपीएल में हुए आईपीएल के पहले सीजन मे राजस्थान की तरफ से सोहेल ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ हुए मुकाबले में 14 रन देकर 6 विकेट लिए थे। यह अब तक के आईपीएल का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन हैं। पाकिस्तान के खिलाड़ियों के खेलने पर प्रतिबंध लगने के बाद सोहेल इस सीजन के बाद आईपीएल में नहीं खेल पाए। आईपीएल में 12 गेंदबाज पांच-पांच विकेट ले चुके हैं जिसमें राजस्थान के हरफनमौला खिलाड़ी जेम्स फॉल्कनर ने दो बार-बार पांच-पांच विकेट ले चुके हैं।
सबसे अधिक जीत प्रतिशत : धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल के इतिहास की सबसे सफल टीम रही है। टीम ने दो बार खिताब पर कब्जा किया और सबसे ज्यादा बार फाइनल तक का सफर तय किया। चेन्नई ने आईपीएल में 115 मैच खेले हैं जिसमें से 69 मैचों में टीम को जीत मिली है जबकि 44 मैचों में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है। आईपीएल में चेन्नई की जीत का प्रतिशत 60.96 रहा है जो आईपीएल में सबसे अधिक है।
चेन्नई सुपरकिंग्स औऱ कोलाकाता नाइटराइडर्स की टीम दो-दो बार आईपीएल चैंपियन बनी हैं। इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स, डेक्कन चार्जर्स और मुंबई इंडियंस की टीम ने एक-एक बार खिताब पर कब्जा किया है।