बीसीसीआई के सीईओ बने राहुल जौहरी से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई ) ने राहुल जौहरी को अपने पहले सीईओ के तौर पर नियुक्त किया है। यह खबर आते ही हर भारतीय क्रिकेट फैन ये जानना चाहता है कि आखिर राहुल जौहरी हैं कौन?
तो आइए जानते हैं मीडिया कारोबार चलाने का अपार अनुभव रखने वाले राहुल जौहरी से जुड़ी कुछ रोचक बातें।
बीसीसीसीई के सीईओ (चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर) नियुक्त किए जाने से पहले राहुल जौहरी डिस्कवरी नेटवर्कस एशिया पसिफिक में एग्जीक्यूटिव वाईस-प्रेजिडेंट औऱ जनरल मैनेजर के तौर पर कार्यरत थे।
24 फरवरी 2016 को राहुल ने डिस्कवरी नेटवर्कस से इस्तीफा दे दिया था।
बीसीसीआई के सीईओ को तौर पर राहुल की नियुक्ति सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित आर.एम लोढ़ा कमेटी की रिर्पोट के बाद हुई है। अपनी इस रिर्पोट में कमेटी ने कई बड़े बदलाव करने के साथ-साथ यह सुझाव दिया था कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड की सीईओ और सीएफओ का पद बनाना चाहिए।
राहुल बीसीसीई से जुड़ने के बाद भी 2016 के आखिर तक डिस्कवरी नेटवर्क में सीनियर एडवाइजर के तौर पर काम करते रहेंगे।
राहुल बीसीसीआई के इतिहास के पहले सीईओ हैं और वह 1 जून 2016 से अपना पदभार संभालेंगे।
सीईओ को तौर राहुल जौहरी पर बीसीसीआई में आसान फंक्शनिंग के अलावा ऑपरेशन्स, स्टेकहोल्डर मैनेजमेंट और खेल को बढ़ावा देने के लिए स्ट्रैटजी बेहतर बनाने की जिम्मेदारी होगी।
राहुल मुंबई स्थित बीसीसीआई के हेडक्वार्टर में बैठेंगे औऱ उनकी रिपोर्टिंग बीसीसीआई सेक्रेटरी अनुराग ठाकुर को होगी।
राहुल जौहरी की लीडरशिप में ही डिस्कवरी नेटवर्क के चैनलों की संख्या 11 हो गई। इनमें 3 हाईडेफिनिशन चैनल्स के अलावा, किड्स, लाइफस्टाइल और हिंदी एंटरटेनमेंट चैनल भी शामिल हैं।
राहुल जौहरी की लीडरशिप में ही डिस्कवरी चैनल कई हिंदी और इंग्लिश चैनलों को पछाड़कर भारत का सबसे बड़ा नॉन फिक्शन एंटरटेनमेंट चैनल बना।