IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया टी-20 मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज

Updated: Tue, Nov 20 2018 09:42 IST
Google Search

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 21 नवंबर से शुरू होने जा रहे 3 मैचों की टी-20 सीरीज में दोनों ही टीमों के बीच एक शानदार मुकाबला देखने को मिलेगा। दोनों ही टीमें वर्ल्ड क्लास गेंदबाजों और बल्लेबाजों से भरपूर हैं। आइये आज जानते हैं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए टी-20 मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाजों के नाम।

जसप्रीत बुमराह

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए सभी टी-20 मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के नाम हैं। बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 मैचों में 8.23 की इकॉनोमी से कुल 10 विकेट चटकाए हैं।

 

शेन वॉटसन 

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने  भारत के खिलाफ खिलाफ 8 मैचों में 7.55 की इकॉनमी से कुल 10 विकेट अपने नाम किये हैं।

 

आर अश्विन

भारत के शानदार ऑफ स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 8.43 की इकॉनमी रेट से कुल 10 विकेट हासिल किए हैं।

 

रविंद्र जडेजा

भारत के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज रविंद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 मैचों में 7.96 की इकॉनमी रेट से कुल 8 विकेट अपने नाम किये हैं।

 

भुवनेश्वर कुमार

भारत के तेज स्विंग गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैच खेले है जिसमें 5.78 की शानदार इकॉनमी रेट से कुल 6 विकेट चटकाए हैं।
 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें