'कौन सी 4 टीमें खेलेगी T20 World Cup 2024 का सेमीफाइनल?', सुनिए क्या बोले Mitchell Starc

Updated: Tue, Jun 18 2024 11:10 IST
Mitchell Starc

अमेरिका और वेस्टइंडीज में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेला जा रहा है जिसके बीच कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में स्टार्क ने उन चार टीमों का नाम बताया है जो कि उनके अनुसार टी20 वर्ल्ड कप 2024 टूर्नामेंट का सेमीफाइनल खेलेगी।

मिचेल स्टार्क ने भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि ऑस्ट्रेलिया, इंडिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड ये चार टीमें टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सेमीफाइनल खेल सकती है। ये भी जान लीजिए कि सिर्फ मिचेल स्टार्क ने ही नहीं, बल्कि इंग्लैंड के विकेटकीपर बैटर फिल साल्ट ने भी अपनी पंसदीदा चार टीमों को चुना है जो कि उनके अनुसार सेमीफाइनल तक पहुंच सकती है।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने फिल साल्ट का वीडियो भी साझा किया है जिसमें उन्होंने इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और इंडिया को टूर्नामेंट के सेमीफाइनल तक पहुंचने वाली टीमों के तौर पर चुना। गौरतलब है कि मिचेल स्टार्क और फिल साल्ट इन दोनों ही दिग्गज खिलाड़ियों ने पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका, और श्रीलंका जैसी टीमों को पूरी तरह नकारा है। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि इनमें से कोई टीम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह बना पाती है या नहीं।

Also Read: Live Score

आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल 20 टीमों ने क्वालीफाई किया है जो कि चार ग्रुप में बटी हुई हैं। हर ग्रुप में 5 टीमें हैं। ग्रुप ए में भारत और पाकिस्तान जैसी टीमें हैं। वहीं ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी तगड़ी टीमें शामिल हैं। ग्रुप सी  को ग्रुप ऑफ डेथ माना जा रहा है क्योंकि यहां अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड की टीम है। ग्रुप डी में साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश और श्रीलंका जैसी बड़ी टीमें मौजूद है। एक बार फिर बता दें कि हर ग्रुप में पांच टीमें मौजूद है जिसमें से दो टीमें ही आगे जाएंगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें