HAPPY BIRTHDAY: 27 साल के हुए इंग्लैंड के क्रिकेटर बेन स्टोक्स, जानिए उनसे जुड़ी 6 मजेदार बातें 

Updated: Mon, Jun 04 2018 15:31 IST
© CRICKETNMORE

मौजूदा समय में वर्ल्ड के धाकड़ ऑलराउंडरों में से एक इंग्लैंड के बेन स्टोक्स आज अपना 27वाँ बर्थडे मना रहे है। इस खास मौके पर आइए जानते हैं स्टोक्स से जुड़ी कुछ खास बातें। 

इंग्लैंड नहीं इस देश में हुआ जन्म

तीनों फॉर्मेंट में इंग्लैंड की टीम का अहम हिस्सा बन चुके बेन स्टोक्स का जन्म न्यूज़ीलैंड के क्राइस्टचर्च में हुआ है और इनका पूरा नाम "बेंजामिन एंड्रू स्टोक्स" है।  दिनेश कार्तिक की वाइफ है बला की खूबसूरत, देखें PHOTOS

इस खेल में भी माहिर थे स्टोक्स

आपको ये जानकर हैरानी होगी की स्टोक्स अपने शुरुआती दिनों में रग्बी खेला है और उनके पिता न्यूज़ीलैंड के  एक प्रसिद्ध रग्बी खिलाडी और कोच रह चुके है। रग्बी खेलते खेलते ही स्टोक्स को क्रिकेट खेलने का शौक जागा। 

 

सबसे तेज 200 रन

स्टोक्स के नाम इंग्लैंड के तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड  है। उन्होंने साल 2015-16 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में सिर्फ 163 गेंदों में 200 रन पूरे कर लिए थे। जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दूसरा सबसे तेज दोहरा शतक है। 

गुस्से में अपना हाथ तोड़ा और मिला ये नाम 

वेस्टइंडीज के खिलाफ 2014 में खले गए तीसरे टी-20 मैच के दौरान  स्टोक्स पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए तब उन्होंने अपनी सारी भड़ास ड्रेसिंग रूम के लॉकर पर निकाली और खुद की उंगलियों को ज़ख़्मी कर लिया। जिसके बाद उनके टीम के साथ खिलाड़ी  उन्हें ''रॉकी'' और  ''दी हर्ट लॉकर '' के नाम से पुकारने लगे।

 

WWE के हैं फैन

क्रिकेट खेलने वाले स्टोक्स वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (डब्ल्यूडब्ल्यूई)  के बहुत बड़े फैन है। यूनाइटेड किंगडम में हुए रेसलिंग मैच के दौरान बेन को ''स्पेशल स्टार '' के तौर पर बुलाया गया है।   

ये हैं पसंदीदा खिलाड़ी 

स्टोक्स के पसंदीदा खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि क्रिकेट जगत के बेहतरीन खिलाड़ियों में सुमार "डेल स्टेन " और "केविन पीटरसन " हैं।

(SHUBHAM SHAH/ CRICKETNMORE)

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें