Advertisement
Advertisement
Advertisement

दूसरे क्वार्टर फाइनल में बाग्लादेश खिलाफ जीत के इरादे के साथ उतरना चाहेगी भारतीय टीम

वर्ल्ड कप के दूसरे क्वार्टर फाइनल में भारतीय टीम कल बांग्लादेश के खिलाफ वर्ल्ड कप में अपना अश्वमेधी अभियान जारी रखने के इरादे

Advertisement
INDvBAN
INDvBAN ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 18, 2015 • 11:07 AM

नई दिल्ली, 18 मार्च (Cricketnmore) वर्ल्ड कप के दूसरे क्वार्टर फाइनल में भारतीय टीम कल बांग्लादेश के खिलाफ वर्ल्ड कप में अपना अश्वमेधी अभियान जारी रखने के इरादे से उतरेगी। बांग्लादेशी टीम ने ही 2007 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी वाली भारतीय टीम को टूर्नामेंट से बाहर किया था। मौजूदा टीम में सिर्फ कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ही उस टीम का हिस्सा थे।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 18, 2015 • 11:07 AM

जरूर पढ़े⇒क्वार्टरफाइनल में  भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करेंगे : शाकिब अल हसन

Trending

खेल के हर विभाग में बांग्लादेशी टीम भारत के आगे उन्नीस ही है। ऐसे में उसे उम्मीद करनी होगी कि भारतीय खिलाड़ी गलतियां करे जिसका वह फायदा उठा सके। भारत ने पिछले एक महीने से शानदार प्रदर्शन करके खुद को आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के साथ खिताब के प्रबल दावेदारों में शुमार कर लिया है ।

भारत का प्रदर्शन छह मैचों में इतना जबर्दस्त रहा है कि बांग्लादेश के लिये एमसीजी पर जीतने का कोई मौका नहीं दिखता लेकिन फिर क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है । बांग्लादेश ने इंग्लैंड को टूर्नामेंट से बाहर करके अपना जुझारूपन दिखाया है।

बल्लेबाजी की तुलना करे तो भारत के शीर्ष छह बल्लेबाज दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम का सामना करने में सक्षम है जबकि बांग्लादेशी बल्लेबाज लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते। रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे अभी तक अच्छी पारी नहीं खेल सके हैं लेकिन वे भी विराट कोहली या सुरेश रैना से कम खतरनाक नहीं हैं। शिखर धवन अभी तक 337 रन बना चुके हैं और फार्म में होने पर किसी भी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं।

कोहली ने अभी तक 301 रन बनाये हैं लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में शतक के बाद वह अच्छी शुरूआत को बड़ी पारियों में नहीं बदल सके । वहीं रैना ने जिम्बाब्वे के खिलाफ शतक जमाकर खोया आत्मविश्वास हासिल किया। कोहली ने वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के खिलाफ दबाव के हालात में दो उम्दा पारियां खेली।ऐसे में तुलना की जाये तो तामिम इकबाल, इमरूल कायेस, अनामुल हक बेहतरीन बल्लेबाज होते हुए भी भारतीयों के सामने नहीं टिकते ।

फार्म में चल रहे महमूदुल्लाह (344रन) भारतीय गेंदबाजों के लिये परेशानी का सबब बन सकते हैं जिन्होंने इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक जमाये हैं । मुशफिकर रहीम और शाकिब अल हसन भी आक्रामक पारियां खेल सकते हैं । भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन अभी तक बेहतरीन रहा है । मोहम्मद शमी ने 15 विकेट लिये हैं और उनसे फिर अच्छे आगाज की उम्मीद होगी । उमेश यादव ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और दस विकेट भी चटकाये हैं । आर अश्विन न्यूजीलैंड के खिलाफ महंगे साबित हुए लेकिन अभी तक छह मैचों में बारह विकेट ले चुके हैं ।


दोनों टीमें इस प्रकार हैं :
भारत : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, उमेश यादव, मोहित शर्मा, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार , स्टुअर्ट बिन्नी, अंबाती रायुडू, अक्षर पटेल।

बांग्लादेश : मशरेफ मुर्तजा (कप्तान),अनामुल हक, अराफात सनी, इमरूल कायेस, महमूदुल्लाह, मोमिनुल हक, मुशफिकर रहीम, नासिर हुसैन, रूबेल हुसैन, शब्बीर रहमान, शाकिब अल हसन, सौम्या सरकार, ताजिउल इस्लाम, तामिम इकबाल, तस्कीन अहमद।
एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement