आकाशदीप नाथ के इस सुपरमैन कोशिश ने बचाई दिल्ली डेयरडेविल्स की नाक
4 मई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। 3 मई के आईपीएल के 31वें मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स ने गुजरत लॉयंस को 8 विकेट से हरा दिया। लेकिन इस मैच में जहां गुजरात लॉयंस की टीम के सुपरस्टार रन बनानें में नाकामयाब रहे
4 मई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। 3 मई के आईपीएल के 31वें मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स ने गुजरत लॉयंस को 8 विकेट से हरा दिया। लेकिन इस मैच में जहां गुजरात लॉयंस की टीम के सुपरस्टार रन बनानें में नाकामयाब रहे तो वहीं दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने केवल 2 विकेट खोकर मैच जीत लिया। इस जीत के साथ ही दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम दूसरे नंबर पर पहुंच गई है जिससे फ्लेऑफ में दिल्ली के पहुंचने की संभावना बढ़ गई है।
कल हुए मैच में गुजरात लॉयंस की टीम दिल्ली डेयरडेविल्स की फील्डिंग करने की क्षमता से मात खा गई थी। क्योंकि जिस प्रकार की फील्डिंग दिल्ली डेयरडेविल्स के फिल्डरों के द्वारा हुआ वो कोबिलेतारिफ था। खासकर दिल्ली के आकाशदीप नाथ ने बीच मैदान पर जो कारनामा किया वो अद्भूत था।
Trending
हुआ यूं था कि गुजरात लॉयंस के दिग्गज बल्लेबाज ब्रेंडन मैक्कुलम जो अपने धमाकेदार अंदाज के लिए जाने जाते हैं उन्होंने मैच के शुरुआत में ही धमाका करने का मन मना लिया था। जिसके कारण मैक्कुलम ने आक्रमक रूख अपनाते हुए एक गेंद को सीमा रेखा के बाहर पहुंचाने की कोशिश में एक हवा में एक लंबा शॉट लगाया , शॉट खेलते वक्त ऐसा लग रहा था कि गेंद सीमा रेखा के बाहर चले जाएगी लेकिन बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहे आकाशदीप नाथ ने गेंद को पकड़ने के लिए हवा में छलांग लगाते हुए गेंद को ना सिर्फ सीमा रेखा के बाहर जाने से रोक दिया बल्कि अपने दिमाग का सही इस्तमाल करते हुए अपने टीम के लिए 6 रन बचा लिया। इस फील्डिंग को देखकर सभी को एक पल के लिए लगा कि आकाशदीप सुपरमैन बन गए हैं।
आकाशदीप के सुपरमैन कोशिश को यहां वीडियो में देखें-
How's that for save? Brendon McCullum #GLvDD #VIVOIPLhttps://t.co/tQ3dtrxJwl
— IndianPremierLeague (@IPL) May 3, 2016